तान नदी में समाई PMGSY की 200 मीटर सड़क,कई गांव का संपर्क टुटा.पोडी उपरोड़ा से लेपरा ग्राम जाने वाला रास्ता हुआ बन्द
नमस्ते कोरबा ब्रेकिंग : पोडी उपरोड़ा से लेपरा ग्राम जाने वाला रास्ता हुआ बन्द, नदी के तेज़ बहाव से सड़क बह गई,कोरबा जिले में पिछले तीन दिनों की लगातार बारिश से पोडी उपरोड़ा की तान नदी उफान पर है,
नदी के तेज बहाव से यह सड़क धीरे धीरे कटते कटते आज पूरी तरह बह गई,पोडी से लेपरा जाने का संपर्क टूट जाने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही बता दें कि पूर्व में भी बारिश की वजह से यह सड़क कटनी शुरू हो गई ,
ग्रामीणों की मानें तो कुछ माह पहले हालातों से प्रशासन को अवगत कराया गया था। बावजूद इसके कोई पहल नहीं हुई । जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने रहे। जिसकी वजह से यह मार्ग पूर्ण रूप से आज बह गया है,
Read more:- बागों बांध का वाटर लेबल हुआ कम,शाम तक हो सकते हैं गेट बंद