कटघोरा में गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस की विशेष कार्रवाई
कटघोरा। गणेश विसर्जन के अवसर पर शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटघोरा पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। जुलूस के दौरान पुलिस की नज़र असामाजिक तत्वों और संदिग्ध युवाओं पर रही। इसी बीच पुलिस ने कई युवाओं के हाथों में पहने चूड़ा (लोहे का कड़ा) और पंचिंग (हथियारनुमा वस्तु) को जब्त किया।
पुलिस ने बताया कि अक्सर ऐसे चूड़े और पंचिंग का उपयोग युवक झगड़े और मारपीट के दौरान करते हैं। इससे गंभीर चोट पहुंचने की संभावना रहती है। इस बार गणेश विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पहले से ही सख़्ती बरती गई।
अभियान के तहत लगभग 400 से अधिक लोगों के पास से चूड़ा और पंचिंग जब्त किए गए। पुलिस अधिकारियों ने युवाओं को समझाइश भी दी कि इस तरह के खतरनाक सामान लेकर चलना अपराध की श्रेणी में आता है और इससे कानून-व्यवस्था बिगड़ सकती है।
कटघोरा पुलिस का मानना है कि ऐसे सख्त कदम से त्योहारों में अनावश्यक तनाव और हिंसक घटनाओं पर रोक लगाई जा सकती है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि धार्मिक आयोजनों में संयम और शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
Read more :- लेमरू के बच्चों को अब मिलेगा नियमित मध्याह्न भोजन,नमस्ते कोरबा की खबर पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
कोरबा में मासूमों से आंगनबाड़ी में बर्तन धुलवाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल