श्याम मंडल द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण झूलोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न
डीआईजी गर्ग व एसएसपी सदानंद कुमार ने की आयोजन की तारीफ, झाकियों के किए दर्शन
पांच दिनों में लाखों भक्तों ने उठाया दर्शन लाभ
रायगढ़। सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यो में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा आयोजित 28वें ऐतिहासिक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी झूला उत्सव संजय काम्पलेक्स स्थित श्री श्याम बगीची में पूरी श्रद्धा एवं गरिमामयी रूप में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमें नगर एवं बाहर के करीब पांच लाख भक्तों ने इन नयनाभिराम झांकियों का दर्शन लाभ उठाया। इस उत्सव को देखने छत्तीसगढ़ एवं रायगढ़ जिला ही नहीं अपितु दूसरे राज्यों छत्तीसगढ़, ओडिसा, झारखंड, बिहार, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश व अन्य प्रदेश से भी हजारों दर्शनार्थी पहुंचे।
प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि डीआईजी रामगोपाल गर्ग, एसएसपी सदानंद कुमार, जिला आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास, डिप्टी कमिश्नर (जीएसटी) राखी अग्रवाल सहित अन्य आधिकारियों व विशिष्टजनों ने सपरिवार पहुंचकर श्री श्याम प्रभु के दर्शन किए और श्याम बगीची में प्रदर्शित झांकियों का दर्शन लाभ लिया। इस दौरान अतिथियों ने श्री श्याम मंडल के इस आयोजन की भरपूर तारीफ की। सपरिवार झांकी देखने पहुंचे श्री गर्ग ने कहा कि मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होकर सुखद अनुभुति हुई।
इस तरह के आयोजन से युवाओं में अच्छा संदेश जाता है। यहां आकर मुझे अति प्रसन्नता मिली। श्री अग्रवाल ने बताया कि संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची में पांच दिवसीय झूला उत्सव का शुभारंभ रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ था। यहां 20 हाईटेक व स्वचलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया था, जिसे देखने दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचे। पांच दिनों में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने श्याम बगीची पहुंचकर दर्शन लाभ लिया। ज्ञात है कि जन्माष्टमी मेला की रौनकता को आकर्षक एवं इस अनूठी प्राचीन रायगढ़ मेले की इस परम्परा को कायम रखने में मंडल हमेशा प्रयत्नशील रहता है । इस तरह मेले में उमड़े अपार जनसैलाब की भीड़ से कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है। संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी कर्तव्यनिष्ठ पुलिस विभाग के अधिकारी, जवानों व एनएसएस के बच्चों को उत्कृष्ट सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र दिए गए। मंच का सफल संचालन महावीर अग्रवाल एवं आभार प्रदर्शन सचिन बंसल ने किया।
इन झांकियों के आयोजन से लेकर समापन तक मंडल प्रमुख राजेश चिराग, सचिन बंसल, पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, गुलाब डालमिया, शिव थवाईत, लक्ष्मण शर्मा, पुरूषोत्तम अग्रवाल, ओम प्रकाश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, किशन केडिया, लक्ष्म शर्मा, कैलाश बेरीवाल, ललित बोंदिया, राजेंद्र जशरापुरिया, सहित मंडल के सभी ने अपना भरपूर योगदान दिया। श्याम मंडल ने इस झूला उत्सव को संपन्न कराने में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया का आभार जताया है।