Sunday, June 15, 2025

*श्री श्याम अरदास संकीर्तन का भव्य आयोजन श्री श्याम मंदिर में 27 अगस्त को*

Must Read

*श्री श्याम अरदास संकीर्तन का भव्य आयोजन श्री श्याम मंदिर में 27 अगस्त को*

नमस्ते कोरबा : सावन के इस पावन माह में रिमझिम बरसते बारिश के बीच खाटू की पावन धरा से चलकर शीश का दानी बाबा श्याम कोरबा के भव्य दरबार में भक्तों पर अपनी कृपा करने पधारेंगे, नवम श्री श्याम अखाड़ा के तत्वाधान में श्री श्याम अरदास संकीर्तन का आयोजन 27 अगस्त की शाम 8.15बजे से श्री श्याम मंदिर मिशन रोड कोरबा में होगा जिसमें बाबा श्याम को रिझाने लखनऊ से छत्तीसगढ़ की धरती पर पहली बार कोरबा की पावन धरा में बाबा की लाडली माही पोरवाल अपनी प्रस्तुति देंगी भजन संध्या में उनका साथ रायपुर के प्रसिद्ध बाबा श्याम के परम भक्त लल्लू महाराज भी भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के सामने अपनी हाजिरी लगाएंगे,

भजन संध्या के पूर्व दोपहर 3:00 बजे से साईं एंक्लेव कोरबा से श्याम मंदिर तक भक्तों के द्वारा हाथों में निशान लेकर भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जिसमें आयोजन कर्ताओं द्वारा शहर सहित छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य जिलों के भक्तों को आमंत्रित किया गया है, जिससे कि निशान यात्रा अद्वितीय हो, भजन संध्या में बाबा श्याम को छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा तथा भक्तों के लिए श्याम रसोई की व्यवस्था की गई है, श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा ने सभी श्याम भक्तों से 27 अगस्त के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,680SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

युवती को परेशान करते व्यक्ति का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को भेजा जेल

युवती को परेशान करते व्यक्ति का वीडियो वायरल,पुलिस ने कार्यवाही करते हुए व्यक्ति को भेजा जेल नमस्ते कोरबा :-  कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -