दुकानों का सामान सड़क पर,शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास हो रहे हैं नाकाफी
नमस्ते कोरबा : कोरबा शहर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बुधवार को नगर निगम व यातायात पुलिस ने सुनालिया चौक से सीएसईबी चौक तक दुकान संचालकों को दुकानों का सामान बाहर नहीं रखने की हिदायत दी। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि आज दुकान संचालकों को समझाया जा रहा है,अगर फिर भी दुकानदार नहीं माने तो गुरुवार से जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
आपको बता दें कि नगर में अधिकांश दुकान संचालक सामान को बाहर पार्किंग और सड़क पर रख देते हैं। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही नहीं, कई स्थानों पर पार्किंग की समस्या होती है।
इसकी वजह से वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं। निगम और यातायात विभाग की टीम ने दुकान संचालकों को सामान को बाहर नहीं निकालने कहा है। अधिकांश दुकानों की गैलरी में भी सामान को रखने लगे हैं।
आपको बता दें कि शहर के नगर निगम द्वारा निर्मित दुकानों में कुछ दुकानदारों द्वारा बिना अनुमति के दुकान की मूल संरचना से छेड़छाड़ करते हुए नगर निगम को राजस्व की हानि पहुंचाई जा रही है जिसकी जांच जरूरी है,