शहर में बनाया गया सेल्फी पॉइंट हुआ क्षतिग्रस्त,शहर की सुंदरता के नाम पर नगर निगम की लापरवाही
नमस्ते कोरबा : नगर निगम ने शहर की सौंदर्यता के लिए लाखों रुपये खर्च कर जगह-जगह लाइट वाली आकर्षक आई लव कोरबा का बोर्ड लगाया गया है, और उसे सेल्फी पॉइंट का नाम दिया गया ताकि शहर की सुंदरता बनी रहे और लोग खाली समय पर आकर इस जगह पर अपना समय व्यतीत कर सकें.लेकिन नगर निगम कोरबा के अधिकारियों की लापरवाही और इसके देखरेख के अभाव में यह सेल्फी प्वाइंट एवं शहर में बनाए गए अन्य I Love korba के बोर्ड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं । घंटाघर और सीएसईबी चौक पर लगाए गए बोर्ड उखड़ गए हैं। इसके अलावा फौव्वारे भी लंबे समय से बंद पड़े हुए हैं। इसके बाद भी इसके मरम्मत व दुरूस्ती पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। यह शहर का मुख्य मार्ग है।
गौरतलब है कि पहले कुछ ही हिस्से की बोर्ड खराब थी, लेकिन जिम्मेदार ने समय पर इसके सुधार पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण अब धीरे-धीरे यह सभी अक्षर के बोर्ड खराब और क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। यहां पहुंचे वाले लोगों को निराशा हो रही है। यह स्थिति तब है जब नगर निगम के पास क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए फंड की कमी नहीं है।
Read more:- सुनालिया चौक में हिंदू नव वर्ष की तैयारी में लगाए गए भव्य पंडाल तेज हवा के कारण गिरा