एसईसीएल कॉलोनियों की समस्या जानने आज दौरे पर निकलेंगे राजस्व मंत्री
नमस्ते कोरबा :- एसईसीएल कॉलोनियों में आये दिन मिल रही समस्याओं को देखते हुए आज राजस्व मंत्री स्वयं निरीक्षण करने विभिन्न कॉलोनियों का दौरा करेंगे। कोरबा विधानसभा क्षेत्र में आने वाली एसईसीएल की आवासीय कॉलोनियों में बिजली, पानी, सड़क, नाली एवं साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर यहां के रहवासियों द्वारा लगातार शिकायते मिल रही हैं। पहले भी समय-समय पर इन समस्याओं को दूर करने एसईसीएल प्रबंधन को अवगत कराया गया लेकिन एसईसीएल प्रबंधन व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए समोचित उपाय नही किया और कर्मियों की सुविधाओं पर ध्यान नही दिया। कॉलोनियों के कई घरों की छत गिरने की भी खबर मिलती रही और कॉलोनीवासियों में सुरक्षा के प्रति दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
इन सब समस्याओं को करीब से देखने और कॉलोनी वासियों से रूबरू होने के लिए राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल 03 जुलाई 2023 दिन सोमवार को एसईसीएल की विभिन्न कॉलोनियों का दौरा करेंगे।
श्री अग्रवाल टी पी नगर कांग्रेस कार्यालय से प्रातः 10.00 वार्ड क्र. 25 मुड़ापार बाजार के पास स्थित एसईसीएल का मुख्य चिकित्सालय पहुचेंगे और वहां का निरीक्षण करेंगे एवं संसाधनों की जानकारी लेंगे। यहां से सुभाष ब्लॉक एमडी टाईप आवासीय परिसर में रहने वाले कर्मचारियों के परिवार वालों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वार्ड क्र. 27 के एबीएस आवासीय कॉलोनी वालो से मिलकर वहां की समस्या से अवगत होंगे। यहां से वार्ड क्र. 30 मानिकपुर जाते समय रास्ते में विद्युत वितरण विभाग द्वारा स्थापित विद्युत सब स्टेशन का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 12.00 बजे वार्ड क्र. 14 पम्प हाउस में संचालित फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करेंगे फिर वार्ड क्र. 13 के कुश्ती मैदान के सामने एसईसीएल आवासीय परिसर पहुंच कर लोगों की समस्या से अवगत होंगे।
दोपहर 01.00 बजे वार्ड क्र. 59 कुसमुण्डा वैशाली नगर का भ्रमण करेंगे और वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर दोपहर 01.30 बजे बल्गी पहुंचकर वहां की कॉलोनी में रह रहे लोगों की समस्या से अवगत होंगे।