तकनीकी खराबी से कभी भी बज रहा है एटीएम का सायरन, सुभाष चौक स्थित एसबीआई एटीएम का है मामला
नमस्ते कोरबा :- विभिन्न बैंकों द्वारा अपने एटीएम की सुरक्षा के लिए सुरक्षा सायरन लगाया गया है, जिससे कि एटीएम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके परंतु सुभाष चौक श्रीहरि क्लिनिक के बाजू में स्थित एसबीआई के एटीएम में कभी भी सायरन बज रहा है,
एटीएम के आसपास के लोगों सहित हॉस्पिटल के स्टाफ ने बताया कि जब कोई भी इस एटीएम में ट्रांजैक्शन के लिए जाता है सायरन अपने आप बजने लगता है, जिससे कि पैसे निकालने वालों में हड़बड़ाहट की स्थिति देखी जा सकती है वहीं दूसरी ओर आसपास के अन्य व्यापारी और हॉस्पिटल के मरीज परेशान है, सभी बैंक वालों से इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का आग्रह किया है,







