सावन के स्वागत में झूम कर बरस रहे बदरा,नदी नाले उफान पर
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ में मानसून अपने शबाब पर है. प्रदेश के बालोद, बलरामपुर, कोरबा और दंतेवाड़ा सहित 30 जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए ऑरेंज और 11 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.
उमस भरी गर्मी से राहत देते हुए मंगलवार की दोपहर से मेघ बारिश की सौगात लाए। मौसम की पहली जोरदार झड़ी ने सिस्टम की पोल खोल दी। बारिश से शहर सहमा तो प्यास बुझने से खेत मुस्कुराए। आसपास के क्षेत्रों में हरियाली ने झूमकर सावन का स्वागत किया।
कोरबा में आषाढ़ का महीना सूखा निकल गया तो किसानों की चिंता बढ़ गई थी, लेकिन सावन अब जमकर भिगो रहा है। सावन के दूसरे दिन दोपहर में झमाझम बरसा हुई तो उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं शहर क्षेत्र में लोगों को जल भराव का सामना करना पड़ा। कल दोपहर से लगातार हो रही वर्षा से स्कूल आने जाने वालेेे बच्चों को जहां परेशानी हुई वहीं दूसरी ओर लगातार बारिश से किसानों के चेहरे में खुशियां दिखीं।