अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति ने जिला प्रभारी मंत्री डहरिया को सौंपा तीन सूत्रीय मांग का ज्ञापन
नमस्ते कोरबा :- सतनामी समाज के सर्वांगीण विकास के प्रति सदैव समर्पित जन-जन के लोकप्रिय नेता डॉ. शिव कुमार डहरिया मंत्री नगरी प्रशासन विकास एवं श्रम विभाग के साथ ही, कोरबा जिला प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन का कोरबा नगर आगमन पर, अखिल भारतीय सतनाम युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े सहित, सतनामी समाज के युवाओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया एवं समिति की ओर से मंत्री शिव कुमार डहरिया जी से मांग किया की मिनीमाता शासकीय कन्या महाविद्यालय कोरबा के प्रांगण में स्थापित आदमकद मिनीमाता की प्रतिमा के समक्ष सौदरीकरण एवं जीर्णोद्धार किया जाए। साथ ही कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे बनने के दौरान गुरसियां चौक में स्थापित मिनीमाता जी की मूर्ति को अविलंब पुनःस्थापना किया जाए, इसके साथ ही भारत रत्न डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा घंटाघर नगर पालिक निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थापित है, उक्त स्थान पर भी लाइट एवं सौदरीयकरण किया जाए।
इस संबंध में मनीराम जांगड़े ने अपने पत्र में उल्लेख कर मंत्री महोदय को बताया कि इस संबंध में सतनामी समाज के द्वारा कई बार जिला प्रशासन एवं नगर निगम आयुक्त को पत्र पेश किया गया है। लेकिन आज पर्यन्त तक सतनामी समाज के द्वारा किये गये निवेदन को स्वीकार नहीं किया गया है,
यही नहीं हमारे नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर जी को भी उक्त समाज की मांग से अवगत कराया गया है। लेकिन विगत 4 साल बीत जाने के बाद भी उक्त समस्या पर निगम प्रशासन और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही गई है। जिससे सतनामी समाज बहुत ही दु:ख प्रकट करता है,एक और जहां उक्त तीनों मांग सतनामी समाज के भावनाओं से जुड़ा हुआ है। अंत में जांगड़े ने माननीय मंत्री महोदय से करबद्ध प्रार्थना करते हुए निवेदन किया है कि उक्त समस्या का त्वरित निदान करने हेतु निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन को निर्देशित करने की महती कृपा करें।
कोरबा जिला प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया जी के स्वागत के दौरान अखिल भारतीय सतनामी व कल्याण समिति छत्तीसगढ़, एवं कोरबा सतनामी कल्याण समिति के पदाधिकारियों में सर्वश्री सतनामी समाज के राज महंत जेपी कोसले,दादू लाल मनहर, भुनेश्वर कुर्रे,नारायण लाल, नरेंद्र कुमार भरद्वाज, धर्म कुमार साँडे, विजय कुमार दिवाकर, सुरेश धारी, लक्ष्मी प्रसाद डहरिया, गोपाल कुर्रे,रामकुमार माथुर, सुनील पाटले सहित बड़ी संख्या में सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।