Tuesday, August 19, 2025

सरोज पांडेय ने नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित, तीसरी बार मोदी को ही बनाएंगे PM 

Must Read

सरोज पांडेय ने नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित, तीसरी बार मोदी को ही बनाएंगे PM

नमस्ते कोरबा : देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी दी है उसे पूरा भी किया और लगातार कर रही है, अब आप सबकी बारी है कमल पर बटन दबाकर मोदी को तिसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की ।उपरोक्त बातें नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे ने कहीं ।

कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के लिए दर्जनों नुक्कड़ सभा लेकर लोगों को जागरूक करते हुए मोदी की गारंटी के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने सभा में उपस्थित महिलाओं को कहा कि महतारी वंदन योजना की दूसरी किस्त की राशि आप सभी महिलाओं के बैंक खाता में आ गया है,

तीसरी किस्त की राशि 1 मई को आपके खाता में डाल दी जाएगी, ऐसी सरकार कहां है जो महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान करती हो, हमारे हम सबके विश्व प्रिय नेता यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो विकास किया है, महिलाओं को सम्मान दिया है उन्हे आप और हम सबका सहयोग आशीर्वाद मिलना ही चाहिए.

आपको बता दें सरोज पांडेय जहां भी नुक्कड़ सभाएं ले रही हैं वहां लोगो की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, 

सरोज पांडेय ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ एक ही दिन में पंद्रह नुक्कड़ सभाओं में बरपाली मण्डल के ग्राम सन्डैल, खरवानी, सरगबुंदिया, सोहागपुर, बरपाली, ढिढॉरी, मड़वारानी, कराईनारा, कोथारी, फरसवानी, सुखरीकला, जामपानी, लबेद, तुमान, उमरेली में शामिल होकर जनता से अपने पक्ष में मतदान करके 400 सीट जिताकर फिर इस बार मोदी सरकार बनाने अपील की.

सभाओं में मुख्य रूप से ननकीराम कंवर, गोपाल साहू, गोपाल मोदी, टिकेश्वर राठिया, प्रदीप पटेल चतुरलाल कश्यप, मानिकराम रजवाडे, अशोक कंवर सरपंच, विश्राम कंवर, अंतरामू केवट, रामप्यारे बिंझवार जनपद सदस्य, पलटू दास महत, चंदू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित रहे.

Read more:- हिंदू नववर्ष के महारैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगी सरोज पांडेय, पूरे जिले में श्री राम की होगी जय जयकार

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार

आम आदमी पार्टी दिल्ली के विधायक मुकेश अहलावत ने कहा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में होगा संगठन का विस्तार नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -