Wednesday, July 30, 2025

सजग कोरबा के नाम से जिला पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान,होटल.लॉज.किराएदार एवं फेरी  वालों के लिए चलाया गया जांच अभियान

Must Read

सजग कोरबा के नाम से जिला पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान,होटल.लॉज.किराएदार एवं फेरी  वालों के लिए चलाया गया जांच अभियान

नमस्ते कोरबा :- जिला को बेहतर बनाने के लिए कोरबा पुलिस ने सजग कोरबा के नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की है, इस अभियान में बाहर से आने वाले लोगों का बही खाता तैयार हो सके और अपराधियों को पकड़ा जा सके इसके लिए पुलिस ने इस अभियान की शुरुआत की है,

कोरबा एक औद्योगिक नगरी

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि कोरबा को किस तरह बेहतर से बेहतर बनाया जा सकता है इस दिशा पर प्रयास किया जा रहा है, कोरबा एक औद्योगिक नगरी है यहां अन्य राज्यों से लोग आते जाते रहते हैं इन्हीं में से कुछ लोग अपराधिक तत्व के भी होते हैं जो अपराध को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं,

मकान मालिक किरायेदारों की जानकारी पुलिस को देकर निभाएं जिम्मेदारी

कोरबा में ऐसे लोगों की पहचान हो सके और हर आने जाने वालों की सारी जानकारियां पुलिस के पास अपडेट रहे इसके लिए पुलिस सजग कोरबा नाम से एक अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा प्रत्येक वार्ड में वार्ड पार्षदों की बैठक लेकर उन्हें इस अभियान की जानकारी दी जा रही है ताकि उनके क्षेत्र में रहने वाले लोगों के बारे में वही खाता तैयार किया जा सके और सारी जानकारियां पुलिस के पास अपडेट रहे साथ ही पुलिस किरायेदारों की भी सूची तैयार कर रही है और आम जनता से अपील की है कि किराएदार की सारी जानकारियां मकान मालिक संबंधित थानों में उपलब्ध करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है अगर आपके आसपास कोई अवांछित या आपराधिक गतिविधियां होती हैं तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें जिससे कि ऐसे अपराधी किस्म के तत्वों पर पुलिस कार्रवाई कर सके

Read more:- कोरबा की बेटी स्नेहा ने यूएई में लहराया तिरंगा,विश्व कराते चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल, 

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,850SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें वीडियो

कोरबा ब्रेकिंग : कुएं की मिट्टी ने छीना पूरा परिवार,27 घंटे की रेस्क्यू के बाद तीन शव बरामद, देखें...

More Articles Like This

- Advertisement -