मातृत्व क्रिकेट कप प्रतियोगिता तीसरे दिन रोमांच से भरा रहा,स्वर्गीय रमेश पासवान की स्मृति मे आयोजित मातृत्व क्रिकेट कप प्रतियोगिता
नमस्ते कोरबा :- मातृत्व क्रिकेट कप प्रतियोगिता:पत्रकार स्वर्गीय रमेश पासवान की स्मृति मे आयोजित मातृत्व क्रिकेट कप प्रतियोगिता तीसरे दिन रोमांच से भरा रहा.महिला खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया.मुख्य अथिति के रूप मे मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू और एस.ई. सी. एल गेवरा के प्रबंधक अजयश्रृंगार पुर्रे मौजूद मौजद रहें.
प्रतियोगिता की शुरुवात से पहले स्वर्गीय पत्रकार रमेश पासवान के तल्यचित्र पर पुष्प अर्पित कर पत्रकार साथियो ने उन्हें याद किया.एस.ई. सी. एल गेवरा के प्रबंधक अजयश्रृंगार पुर्रे ने महिला खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और इस तरह के आयोजन की शराहना की. उन्होंने कहा की इस तरह के आयोजन से महिलाओं को आगे आने और अपनी प्रतिभा को जाने का मौका मिलता है.तीसरे दिन की प्रतियोगिता में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच मैदान में गेंद और बल्ले की रोचक जुगलबंदी देखने को मिली.
तीसरे दिन के प्रतियोगिता मे कुल 4 मैच खेले गए जिसमे संस्कार इलेवन,कपिलेश्वर इलेवन,Bk वेलफेयर,श्री हीत,स्टार 11 और सीएसईबी की टीम ने खेला. इस प्रतियोगिता मे Bk वेलफेयर,कपिलेश्वर इलेवन,स्टार 11ने जीत प्राप्त किया.








