Tuesday, October 14, 2025

कांग्रेस की बैठक में लोकतंत्र बचाने का संकल्प,कांग्रेस निकालेगी 16 सितम्बर को मशाल जुलूस

Must Read

कांग्रेस की बैठक में लोकतंत्र बचाने का संकल्प,कांग्रेस निकालेगी 16 सितम्बर को मशाल जुलूस

नमस्ते कोरबा – जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आज जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में बैठक आयोजित किया गया । बैठक में प्रदेश कांग्रेस सह प्रभारी, एआईसीसी सचिव सुश्री जरिता लैतफ्लांग ने कहा कि वोटी चोरी लोकतंत्र पर हमला है । हमारा लोकतंत्र स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों पर आधारित है ।

भारत का चुनाव आयोग हमारे देश के चुनावों को ईमानदारी से संपन्न कराने और उसे राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त रखने के लिए जिम्मेदार है । उन्होंने कहा कि सविंधान और भारत की जनता के प्रति यह उसका एक प्रथम कर्तव्य है ।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बैठक के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आगामी 16 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को संध्या 7 बजे सुभाष चौक निहारिका से स्व. बिसाहु दास महंत स्मृति उद्यान तक विशाल मसाल जुलूस निकाला जावेगा और स्मृति उद्यान में आमसभा के साथ समापन किया जावेगा । श्री अग्रवाल ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि प्रत्येक कांग्रेस सदस्य एवं पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे ।

पूर्व सभापति श्यामसुंदर सोनी, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, बी एन सिंह, प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत चंद्रा, संतोष राठौर, पार्षद मुकेश राठौर, सुकसागर निर्मलकर, सुभाष राठौर, अनुज जायसवाल, बद्री किरण, नेता प्रति कृपाराम साहू, रवि चंदेल, मस्तुल कंवर, अविनाश बंजारे, कुसुम द्विवेदी, सपना चौहान, हरीश परसाई, प्रदीप पुरायणे, राकेश पंकज, गिरधारी बरेठ, प्रदीप अग्रवाल, गजानंद साहू, लक्ष्मी नारायण देवांगन, पालुराम साहू, मनीष शर्मा, जवाहर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, अश्वनी पटेल, सुरती कुलदीप, डॉ. एल पी साहू, देवीदयाल सोनी, बुद्धेश्वर चौहान, मनक राम साहू, एफ डी मानिकपुरी, महेन्द्र थवाईत, अशोक लोध, अमित सिंह, बृजभूषण प्रसाद आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने महत्वपूर्ण सुझाव दिये ।

कार्यक्रम के शुरूवात में जिला कांग्रेस अध्यक्ष नत्थुलाल यादव ने मुख्य अतिथि सुश्री जरिता लैतफ्लांग एवं अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया । बैठक का सफल संचालन पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने एवं आभार पूर्व जिला अध्यक्ष सपना चौहान ने व्यक्त किया ।

बैठक में मुख्य रूप से पीयुष पाण्डेय, आरिफ खान, रमेश वर्मा, राजू महंत, मनहरण राठौर, संतोष यादव, गंगाराम भाराद्वाज, संजू अग्रवाल, पुष्पा पात्रे, द्रोपती तिवारी, सीमा उपाध्याय, डॉ.रामगोपाल यादव, संगीता श्रीवास, शांता मंडावे, मनीष नायडू, रामकुमार वर्मा, सी के पाण्डेय, हिमांशु सिंह, कुंजबिहारी साहू, इकबाल कुरैशी, आशा जोशी, संतोष पटेल, अवधेश लाठिया, गणेश दास महंत, शशि साहू, हरनारायण राठौर, ज्योति दिवान, सिकंदर मेमन, भरत लाल, राजकुमार श्रीवास सरफुद्दीन आलम, निर्मल साहू, मोहन कुमार, शिव कुमार, आकाश प्रजापति, राजेश श्रीवास, जीवन चौहान, अजीत बर्मन, देव जायसवाल, लखन लाल सहिस, अनिल नवरंग, इंदिरा नवरंग, पवन विश्वकर्मा, विवेक श्रीवास, मिनकेतन गभेल, सुनील निर्मलकर, कुलदीप राठौर, रम्हन दास, डॉ. ओमप्रकाश महंत, श्रवण विश्वकर्मा, दीपक वस्त्रकार, टेकराम श्रीवास, राजेश सेन, उत्तम महंत, संदीप महंत, नरेश राठौर, प्रियंक मिश्रा, शालनी राही, शांति साहू, अनमत अलि, अनवर रजा, किरण साहू, ललिता गभेल, पूजा श्रीवास, हसीना बेगम, भुनेश्वरी देवी, कृष्णा देवी, सुरेश कुमार, अमित कुमार, बसीर खान, सावंत कुमार, मो. रईस, विनय कुमार, मो.यासीन, प्रहलाद बंजारे, विक्रम दास, अनिल कुमार, हिमांशु दास, सुभद्रा सिंह, जनकपुरी गोस्वामी, हीरालाल गोस्वामी, पोषण वर्मा, अहसान अंसारी, मीरा सिंह, शकुंतला साहू, टिकी महंत, गीता महंत, माधुरी ध्रुव आदि उपस्थित थे ।

Read more :- जिला जेल से फरार चौथा आरोपी हाटी जंगल से गिरफ्तार,सभी फरार बंदी सलाखों के पीछे

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस

एन.के.एच. सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल,सेवा, समर्पण और विश्वास के 11 वर्ष पूर्ण, केक काटकर मनाया स्थापना दिवस नमस्ते कोरबा। कभी-कभी जीवन में...

More Articles Like This

- Advertisement -