कुएं में गिरे हाथी के शावक का रेस्क्यू,शावक ने सूंड से JCB को छूकर किया धन्यवाद,देखिए वायरल वीडियो
नमस्ते कोरबा :- रायगढ़ जिले में चारमार के जंगलों में एक हाथी का शावक कुएं में गिर गया. गांव वालों और वन विभाग की मदद से सुबह रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित निकाला गया. रेस्क्यू के बाद शावक ने जेसीबी को अपनी सूंढ से छूकर धन्यवाद जताया और जंगल की ओर निकल गया. यह दृश्य मानवीय संवेदना की मिसाल बन गया.
रायगढ़ वन मंडल अंतर्गत घरघोड़ा के चारमार जंगल में एक दिल छू लेने वाला दृश्य सामने आया. बीती रात अपने दल के साथ जंगल में घूम रहे एक हाथी का शावक अचानक एक गहरे कुएं में गिर गया. सुबह होते ही गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दी और खुद रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए.
जेसीबी मशीन की मदद से गहरे कुएं से शावक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. ग्रामीणों और अधिकारियों की मेहनत रंग लाई और शावक पूरी तरह सुरक्षित बाहर आ गया. लेकिन इस घटना को खास बना दिया शावक के व्यवहार ने.
Read more :- कोरबा के ग्राम बुंदेली में बनेगा बालाजी का मंदिर, सालासर धाम ले रहा है आकर