Monday, January 12, 2026

कटघोरा के वार्ड-2 में धार्मिक तनाव, पास्टर पर मामला दर्ज,स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, जांच शुरू

Must Read

कटघोरा के वार्ड-2 में धार्मिक तनाव, पास्टर पर मामला दर्ज,स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, जांच शुरू

नमस्ते कोरबा । वार्ड नंबर 2 तहसील भाठा क्षेत्र में धार्मिक तनाव और शोर-शराबे को लेकर एक पास्टर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मोहल्लेवासियों की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि स्थानीय निवासी बजरंग जायसवाल लंबे समय से इलाके का धार्मिक माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे थे।

शिकायतकर्ताओं के अनुसार बजरंग जायसवाल पर धर्मांतरण का प्रयास करने और अपने घर में तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने का आरोप है। वार्डवासियों का कहना है कि आपत्ति जताने पर वे अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार हिंदू देवी-देवताओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणियां की हैं, जिससे स्थानीय लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

बाहरी लोगों की आवाजाही से बढ़ी चिंता

मोहल्लेवासियों ने बताया कि बजरंग जायसवाल के घर पर बाहरी लोगों का लगातार आना-जाना लगा रहता है। आरोप है कि इनमें से कुछ लोग स्थानीय निवासियों से विवाद और गाली-गलौज करते हैं, जिससे तनाव का माहौल गहरा रहा है। साथ ही, निर्माणाधीन सार्वजनिक सड़क को नुकसान पहुंचाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है।

प्रशासन से की सख्त कार्रवाई की मांग

उक्त घटनाओं से परेशान वार्ड की महिलाओं और पुरुषों का एक समूह शनिवार को एसडीएम कार्यालय और कटघोरा थाना पहुंचा। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर प्रशासन से तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने पुष्टि की कि बजरंग जायसवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Read more :- स्वास्थ्य सेवाओं में कोरबा की छलांग: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में DMF से बढ़ी हाई-टेक सुविधाएँ

कोरबा के किसान सुगंधित धान की खेती से कमा रहे दुगुना मुनाफ़ा, कृषि नवाचार और बाज़ार समझ ने बदला खेती का भविष्य

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

सीएम कार्यक्रम में अव्यवस्था से आक्रोशित पत्रकार, धूप में बैठने को मजबूर होने पर किया कार्यक्रम का बहिष्कार

सीएम कार्यक्रम में अव्यवस्था से आक्रोशित पत्रकार, धूप में बैठने को मजबूर होने पर किया कार्यक्रम का बहिष्कार नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -