Thursday, October 17, 2024

रेडक्रॉस की दवा दुकान के सामने मुख्य मार्ग स्थित ट्रांसफार्मर के केबल में एकाएक शॉर्ट- सर्किट, व्यापारियों ने सूझबूझ से पाया आग पर काबू

Must Read

रेडक्रॉस की दवा दुकान के सामने मुख्य मार्ग स्थित ट्रांसफार्मर के केबल में एकाएक शॉर्ट- सर्किट, व्यापारियों ने सूझबूझ से पाया आग पर काबू

नमस्ते कोरबा। कोरबा शहर के मध्य हाल ही में शॉर्ट सर्किट से एक कपड़ा दुकान में लगी आग की घटना को स्थानीय लोग भूल नहीं पाए हैं कि पिछली रात इसी दुकान के सामने निकट में विद्युत केबल में आग लग गई। इससे पहले कि यह आग भड़क कर किसी अनहोनी को अंजाम देती, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इसे बढ़ने से पहले बुझा लिया।

दरअसल कल बुधवार रात करीब 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में संचालित रेडक्रॉस की दवा दुकान के सामने मुख्य मार्ग स्थित ट्रांसफार्मर के केबल में एकाएक शॉर्ट- सर्किट हुआ। इसकी वजह से केबल का रबर और इसमें बांधे गए टायर में आग लग गई जो देखते ही देखते बढ़ने लगी। बीच-बीच में आतिशबाजी की तरह शॉर्ट-सर्किट भी हो रहा था। यह देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गई।

इसकी सूचना कोतवाली में पदस्थ एएसआई अजय सिंह को दी गई जिन्होंने मौके पर तत्काल पेट्रोलिंग दल को भेजा और तुलसी नगर जोन के अधिकारी श्री अनंत को फोन पर जानकारी दी। इधर विद्युत अमला पहुंचता, इससे पहले स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बढ़ती आग पर रेत डालकर और फायर फाइटर का उपयोग कर आग को समय रहते बुझा लिया। इसके बाद पहुंचे विद्युत अमले ने आवश्यक सुधार कार्य को अंजाम दिया।

समय रहते एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया गया। अगर यही रात के सन्नाटे में होता तो बात बिगड़ सकती थी। शॉर्ट- सर्किट की वजह ओवरलोड और पुराने केबल तार बताए जा रहे हैं।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,330SubscribersSubscribe
Latest News

कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में ठुमके लगा रहीं बालाएं,युवक उड़ा रहे रकम,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल 

कोरबा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में ठुमके लगा रहीं बालाएं,युवक उड़ा रहे रकम,वीडियो सोशल मीडिया में वायरल नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -