आर सी आर एस संस्था के द्वारा मानिकपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सांपो और सर्पदंश को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान
नमस्ते कोरबा : आर सी आर एस संस्था के द्वारा मानिकपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चलाया गया जागरूकता अभियान सांपो और सर्पदंश जो कि आज कल हमारे कोरबा जिला में सर्प दंश से मौत मृत्यु होने कि घटना बहुत तेजी से हो रही है उस सिलसिले मे कैसे बचा जा सकता है क्या करना चाहिए क्या नही.
उसके बारे में प्राचार्य और छात्र छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि अंध विश्वास में बिल्कुल न पड़े और सर्प दंश होने पर बैगा झाड़ फूंक पर विश्वास न करे और अपने नजदीकी जिला अस्पताल पहुंचे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अविनाश यादव और सदस्य अतुल सोनी उमेश ने अहम भूमिका निभाई,
Read more:- मोमोज खाना मासूम को पड़ा भारी,तबीयत बिगड़ने से अस्पताल कराया गया दाखिल