Saturday, December 27, 2025

बिजली,सड़क और शिक्षा पर मुखर हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया

Must Read

बिजली,सड़क और शिक्षा पर मुखर हुए रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया

नमस्ते कोरबा : रामपुर विधानसभा क्षेत्र (क्र. 20) के विधायक फूलसिंह राठिया ने ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखा है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सामने आई परेशानियों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बिजली, सड़क और शिक्षा जैसे तीन महत्वपूर्ण मुद्दों पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है।

कई गांव अब भी अंधेरे में

विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत नकिया के ग्राम विमलता, रपता तथा ग्राम पंचायत लेमरू का केऊबहार गांव आज भी बिजली विहीन हैं। बिजली सुविधा न होने से ग्रामीणों को रोजमर्रा के जीवन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया है कि इन गांवों को जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।

सड़कों के बिना ठप विकास

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री का ध्यान इस ओर भी दिलाया कि रामपुर क्षेत्र के कई गांव आज भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। उन्होंने जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत कई मार्गों को डामरीकरण हेतु स्वीकृति प्रदान करने की मांग रखी है—

केऊबहार से पटेरहा कोरवा बस्ती (लगभग 5 किमी)

अरसेना में मेन रोड से चिरईझुंझ बस्ती (लगभग 5 किमी)

बड़गांव में मेन रोड से अकड़हा पारा उरांव बस्ती (लगभग 3 किमी)

नकिया पंचायत में रपता बस्ती से बिंजोरा कोरवा बस्ती तथा खम्होन कोरवा बस्ती से नकिया रोड (लगभग 7 किमी)

देवपहरी में गढ़ उपरोड़ा मेन रोड से देवद्वारी तक (लगभग 3 किमी)

कनसरा से बरपानी कोरवा बस्ती तक

शिक्षा पर भी चिंता

शिक्षा व्यवस्था को लेकर विधायक ने बताया कि शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिर्रा में विद्यार्थियों के लिए बेंच और टेबल की भारी कमी है। शिक्षकों और छात्रों की इस मांग को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री से फर्नीचर उपलब्ध कराने की अपील की है।

हर गांव तक पहुँचेंगी सुविधाएँ

विधायक फूलसिंह राठिया ने कहा,बिजली, सड़क और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएँ प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। मेरा प्रयास रहेगा कि रामपुर क्षेत्र के हर गांव तक ये सुविधाएँ पहुँचें।

Read more :- कटघोरा में ‘कटघोरा के राजा’ का भव्य विसर्जन, उमड़ा जनसैलाब

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -