जनसंपर्क के दौरान मांदर की धुन पर झूमे रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ननकीराम
नमस्ते कोरबा – रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद पूर्व गृहमंत्री एवम रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने सघन जनसंपर्क प्रारम्भ कर दिया है। गुरुवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सुदूर गांवों में उन्होंने धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री भाजपा प्रत्याशी ननकीराम कंवर ग्राम केसला पहुंचे और कर्मा कार्यक्रम मे शामिल होकर स्वयं मांदर पे थाप देने लगे और मांदर बजाते कर्मा पार्टी के लोगों के साथ थिरकते और नाचते नजर आए। अपने प्रिय नेता को अपने साथ थिरकते पाकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया।
गौरतलब है की जनसंपर्क के दौरान ननकीराम कंवर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की उपलब्धि लोगों को बतलाते हुए उन्हें दोबारा जीताकर प्रदेश में भी भाजपा का कमल खिलाने अपील कर रहे हैं।
ननकी राम कंवर ने चुनाव जीतने के बाद भाजपा की सरकार बनते ही भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ बनाने का वादा ग्रामीणों से किया है। ननकीराम ने ग्रामीणों से कहा कि गरीबों को जो हक मिलना चाहिए प्रधानमंत्री आवास, वन अधिकार पट्टा, युवाओं को सरकारी नौकरी, सड़क पुल-पुलिया जैसे कार्य जो रुके हुए हैं उन सभी कार्यों को तत्काल प्रारंभ कराया जाएगा।