राहुल गांधी ने उनका विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से बड़े ही सालिनता से मुलाकात कर नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कहते हुए न्याय यात्रा में आगे बढ़ गये
नमस्ते कोरबा :- राहुल गांधी का काफिला कोरबा से होकर कटघोरा विधानसभा की तरफ बढ़ रहा था। तभी सीएसईबी चौक से कुछ दूर आगे मुख्य मार्ग पर बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांधी की इस यात्रा का विरोध कर प्रधानमंत्री मोदी के नारे लगा रहे थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास जैसे ही राहुल गांधी का काफिला पहुंचा, राहुल गांधी ने अपनी जीप रूकवाकर नीचे उतर गये।
कांग्रेस कार्यकर्ता और सिक्योरिटी कुछ समझ पाती इस बीच राहुल गांधी सीधे बीजेपी कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे और उनसे करीब 5 मिनट तक मिलने के बाद वापस जीप में सवार होकर आगे बढ़ गये। गौरतलब है कि राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अक्सर नफरत की बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात कहते है। यहीं वजह है कि राहुल गांधी ने एक बार फिर अपनी मोहब्बत की दुकान की बात पर जोर देते हुए उनका विरोध कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं से बड़े ही सालिनता से मिलकर न्याय यात्रा में आगे बढ़ गये।