कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची कोरबा, हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ सांसद राहुल गांधी का तिलकेजा व भैसमा में फूल मालाओं से हुआ भव्य स्वागत
नमस्ते कोरबा :- कांग्रेस की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” रायगढ़ से होते हुए हजारों गाड़ियों के काफिले के साथ कोरबा पहुंची जहां तिलकेजा में भव्य स्वागत के बाद भैसमा में फूल-माला, आरती एवं पारंपरिक नृत्य से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी का स्वागत किया गया। वही राहुल गांधी खुली गाड़ी में लोगों से रूबरू होते हुए अभिवादन स्वीकार करते रहे, महिलाओं के द्वारा फूलों की वर्षा एवं आरती की थालियों से आरती उतार कर भव्य स्वागत किया।
राहुल गांधी रात्रि भैसमा में रुकेंगे जहां उनके रुकने के लिए कार्टेज की व्यवस्था की गई है।जहां पर सिक्योरिटी की दृष्टि से उनकी अपनी सुरक्षा टीम के साथ कोरबा जिले सहित छत्तीसगढ़ की पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में लगी हुई है। राहुल गांधी के काफिले में 10 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन की कतार लगी रही और लोग जगह सड़कों के सामने खड़े होकर हाथ हिलाकर राहुल गांधी का स्वागत करते दिखाई दिए।
वहीं खुले गाड़ी में चल रहे राहुल गांधी भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते नजर आए। कोरबा पहुंचने पर राहुल गांधी विशेष ऊर्जा से भरे नजर आए और अपने करीब राहुल गांधी को पाकर लोगों में भारी उत्साह नजर आया और लोग राहुल राहुल पुकारते नजर आए। सुबह लगभग 8:30 बजे से सीतामढ़ी चौक से कोरबा शहर में पदयात्रा शुरू होगी जिसके लिए कांग्रेस समर्थकों में भारी उत्साह है,