गर्मी के मौसम में प्यास से बेहाल लोगों को शीतल पेयजल व शीतल शरबत उपलब्ध कराना पुनीत कार्य,पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल
नमस्ते कोरबा : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 14 अप्रैल से टी. पी. कांग्रेस कार्यालय के सामने शीतल शरबत का वितरण किया जा रहा है आज पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल टीपी नगर स्थित कार्यालय पहुंचकर राहगीरों को अपने हाथों से शीतल पेयजल शरबत पीलाई जयसिंह अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि गर्मी के मौसम में प्यास से बेहाल लोगों को शीतल पेयजल व शीतल शरबत उपलब्ध कराना पुनीत कार्य है।
यह कोरबा का प्रमुख मार्ग है और अब यहां पर राहगीरों को इस गर्मी के मौसम में प्रतिदिन शीतल शरबत उपलब्ध कराया जा रहा हैं उल्लेखनीय है कि पिछले कई वर्षों से जयसिंह अग्रवाल के द्वारा उक्त स्थल पर प्रतिवर्ष शीतल जल व शीतल शरबत का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है,
नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने बताया कि प्रतिदिन यहां भिन्न-भिन्न फ्लेवर के शरबत का वितरण कराया जा रहा है। जिसमें मैंगो, ऑरेंज, नींबू, आदि फ्लेवर होते है। शरबत वितरण के दौरान नगर पालिका निगम के नेता प्रतिपक्ष कृपा राम साहू,पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति संतोष राठौड़, महामंत्री सुरेश अग्रवाल ,पार्षद मुकेश राठौर पूर्व पार्षद देवी दयाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे,