चुनाव में वादे,अब सिर्फ सन्नाटा बुधवारी की महिलाओं की आवाज़ सोशल मीडिया पर वायरल,निगम की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल
नमस्ते कोरबा :- वार्ड क्रमांक 24 बुधवारी बस्ती की महिलाएं अपनी रोज़मर्रा की परेशानियों से तंग आकर अब नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर नहीं, बल्कि सीधे सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल चुकी हैं। नाली जाम, गंदगी और पानी की समस्या जैसे बुनियादी मुद्दों को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में महिलाएं साफ कह रही हैं कि “हमारी समस्याओं पर कोई सुनवाई नहीं, अधिकारी और जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनावी मौसम में नज़र आते हैं।”
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पार्षद और निगम अधिकारी शिकायतें सुनने तक नहीं आते। नतीजा यह है कि लोगों ने खुद ही सोशल मीडिया को हथियार बना लिया है ताकि उनकी आवाज़ शहर के साथ-साथ जिम्मेदार कुर्सी पर बैठे लोगों तक पहुंचे।
गौर करने वाली बात यह है कि जनता की समस्याओं के बावजूद निगम अधिकारी और वार्ड पार्षद अब तक चुप्पी साधे बैठे हैं। महिलाओं ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो यह लड़ाई सिर्फ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि आंदोलन का रूप लेगी।
अब सवाल उठता है कि जनता की आवाज़ सोशल मीडिया पर गूंज रही है, मगर क्या नगर निगम और उनके अधिकारी बहरी चुप्पी तोड़ेंगे या फिर बुधवारी बस्ती की महिलाएं सड़कों पर उतरकर निगम की नींद तोड़ेंगी?
Korba breaking : नहर में गिरी जीसीबी मशीन का ड्राइवर दो दिन बाद मृत अवस्था में मिला