Wednesday, August 20, 2025

पत्रकारों से मारपीट,दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रेस क्लब ने जिलाधीश व एएसपी को ज्ञापन सौंपा

Must Read

पत्रकारों से मारपीट,दोषियों पर कार्रवाई के लिए प्रेस क्लब ने जिलाधीश व एएसपी को ज्ञापन सौंपा

नमस्ते कोरबा  :- कोरबा के महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग पर पिछली रात रविशंकर नगर के रहने वाले कुछ अराजक तत्वों ने दो पत्रकारों से बहसबाजी करने के साथ मारपीट की। इस मामले से नाराज प्रेस क्लब ने जिलाधीश व एडिशनल एसपी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रामपुर पुलिस चौकी में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रेस क्लब के 2 सदस्य रात्रि को किसी काम के लिए एमपी नगर मुख्य मार्ग पर आए हुए थे। इसी दौरान रविशंकर शुक्ला नगर से वास्ता रखने वाले कुछ अराजक तत्वों ने यहां पहुंचकर बहसबाजी शुरू कर दी। आपत्ती जताने के बाद उन्होंने मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने घटना को लेकर कोरबा कलेक्टर संजीव झा और एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा से भेंट की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग से संबंधित ज्ञापन सौंपा। अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि 2 दिन के भीतर अगर आरोपियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है तो प्रेस क्लब आवश्यक कदम उठाएगा

एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पत्रकारों से मारपीट के मामले में प्रेस क्लब की ओर से ज्ञापन प्राप्त हुआ है। घटना के सिलसिले में रामपुर पुलिस चौकी में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों की तलाश जारी है,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

अशोक वाटिका संचालन पर विपक्ष का सवाल,सुबह फ्री तो शाम को क्यों नहीं?  

अशोक वाटिका संचालन पर विपक्ष का सवाल,सुबह फ्री तो शाम को क्यों नहीं? नमस्ते कोरबा - नगर पालिक निगम के...

More Articles Like This

- Advertisement -