मां सर्वमंगला के दरबार में नवरात्रि की तैयारियां पुरी, मनोकामना ज्योत जलवाने विदेश से भी आते हैं लोग
नमस्ते कोरबा : आदिशक्ति मां जगदंबा की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से शुरू हो रहा है,कोरबा जिले की प्रथम आराध्य देवी मां सर्वमंगला के दरबार में भी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. कोरबा जिले के हसदेव नदी के किनारे स्थित मां सर्वमंगला मंदिर में देवी माँ से मांगी गई हर मुरादें पूरी होती हैं, यही कारण है कि राज्य और देश के अलावा विदेश से भी यहां माता के मंदिर में मनोकामना ज्योति कलश जलवाते हैं.
देवी मां का यह मंदिर करीब 124 साल पुराना है, जिसको लेकर कोरबा वासियों की आस्था काफी गहरी है. कोरबा के साथ ही पूरे प्रदेश वासी मां सर्वमंगला को काफी मानते हैं. यही वजह है कि नवरात्र के समय यहां श्रद्धालु दर्शन करने लाखों की संख्या में पहुंचते हैं.
मंदिर के पुजारी मयंक पांडे ने बताया कि भक्तों की सुविधाओं के लिए इस बार मंदिर में डोम का निर्माण कराया गया है एवं पेयजल की व्यवस्था की मंदिर प्रमाण में की गई है, भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर विशेष व्यवस्था की गई है,
Read more:- पाली में खूनी झड़प : घटना में शामिल किसी भी शख़्स को बख्शा नहीं जाएगा,सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक कोरबा