Tuesday, October 14, 2025

पुलिस ने अवैध महुआ शराब के ठिकाने पर मारा छापा,860 लीटर महुआ शराब पकड़ा

Must Read

पुलिस ने अवैध महुआ शराब के ठिकाने पर मारा छापा,860 लीटर महुआ शराब पकड़ा

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र के देवलापाठ इलाके में पुलिस ने अवैध महुआ शराब के ठिकाने पर छापा मारा। कार्रवाई के दौरान 860 लीटर महुआ शराब जब्त की गई, साथ ही बड़ी मात्रा में महुआ लहान और शराब बनाने के उपकरण भी नष्ट किए गए।

इस कार्रवाई में पुलिस ने राजू धनवार को गिरफ्तार किया है। गजेंद्र धनवार, शिव धनवार, सरोज धनवार और सुखलाल धनवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 5 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं।जब्त सामग्री में 18 बड़े सिल्वर गंज, 14 छोटे फुटहा सिल्वर गंज, 4 स्टील की डेक्ची और 12 बड़ी कढ़ाई शामिल हैं।

गिरोह बनाकर नाला किनारे बन रही थी शराब

पुलिस के अनुसार, देवलापाठ इलाके में लंबे समय से एक गिरोह द्वारा नाला किनारे अवैध रूप से महुआ शराब बनाई जा रही थी और इसे आसपास के इलाकों में बेचा जाता था।

पहले भी हो चुकी हैं पुलिस की कार्रवाई

उरगा थाना क्षेत्र के चिकनीपाली गांव में पहले भी कई बार पुलिस ने छापा मारकर नाला किनारे बड़ी मात्रा में महुआ शराब जब्त की थी। लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का धंधा बेरोकटोक जारी था।

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ग्रामीणों ने महुआ शराब के अवैध कारोबार की कई बार शिकायत की थी। उनका कहना है कि इससे इलाके का माहौल खराब हो रहा था और स्कूली बच्चे भी इसकी चपेट में आ रहे थे। इसके अलावा, शराब की वजह से परिवारों में झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएं भी बढ़ रही थीं।

इलाके के लोगों ने महुआ शराब की अवैध बिक्री पर सख्त रोक लगाने की मांग की थी, जिसके बाद पुलिस ने आज यह बड़ी कार्रवाई की। फिलहाल, फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Read more:- कचरे के बीच कैसे पढ़ेंगे सफाई का पाठ ? पंप हाउस स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के सामने बना डंपिंग यार्ड

कोरबा ब्रेकिंग : दीपका मे कोयला लोड ट्रेलर पलटा साइकिल चालक पर,व्यक्ति की मौके पर ही मौत

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -