Thursday, March 13, 2025

जिले में चल रही डीजल चोरी पर पुलिस की कार्यवाही, सात चोर गिरफ्तार,6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया एसपी ने

Must Read

जिले में चल रही डीजल चोरी पर पुलिस की कार्यवाही, सात चोर गिरफ्तार,6 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया एसपी ने

नमस्ते कोरबा : एसईसीएल की सबसे बड़ी गेवरा खदान डीजल चोरों के निशाने पर रही है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के द्वारा लगातार सख्त पुलिसिंग किए जाने और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के तमाम निर्देशों के कारण जहां अवैध कार्यों पर काफी हद तक विराम लगा है वहीं स्थानीय स्तर पर अपनी मनमानी चलते हुए सांठगांठ पूर्वक डीजल की चोरी चल रही थी।

इसमें नवीन गैंग का नाम प्रमुखता से सामने आता रहा तो पुरुषोत्तम भी सक्रिय होने लगा था। हालांकि इन्होंने कामकाज का तरीका बदला था और पुलिस महकमा के कुछ लोगों से मिलने वाले इनपुट के आधार पर यह बच जाया करते थे।

पूरी कार्यवाही के दौरान डीजल चोरों के गिरोह को चंद पुलिस कर्मियों का संरक्षण मिलना उजागर हुआ है। थाना और साइबर सेल के छह आरक्षक निलंबित कर दिए गए हैं, इन पर जांच बिठाई गई है। इस कार्रवाई से पुरुषोत्तम और नवीन गैंग का भांडा फूटा है तो वहीं अन्य छोटे-मोटे गैंग भूमिगत हो गए हैं। अपराध क्रमांक 437/24 पर धारा 303 (2), 3(5) BNS की कार्रवाई की गई है।

उक्त मामले में प्रधान आरक्षक 35 राजेश कंवर साइबर सेल कोरबा, आरक्षक 754 कमल कैवर्त्य थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 488 तिलक पटेल थाना हरदीबाज़ार, आरक्षक 486 धीरज पटेल थाना कुसमुंडा, आरक्षक 604 त्रिलोचन सागर थाना कुसमुंडा एवं आरक्षक 689 रितेश शर्मा साइबर सेल का आचरण संदिग्ध पाए जाने से उन्हें निलंबित कर उनके विरुद्ध प्राथमिक जाँच हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक को जिम्मा सौंपा गया है।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सुरक्षा अधिकारी गेवरा परियोजना द्वारा थाना दीपका में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर FIR दर्ज कराया गया था कि दिनांक 22 दिसम्बर की रात्रि डीजल चोरी कर रहे बोलेरो वाहन सीजी 12 बीएल 6960 में सवार अज्ञात व्यक्तियों को पकड़ने का प्रयास करने पर आरोपीगण चोरी के डीजल लेकर फरार हो गये। लिखित आवेदन पर थाना दीपका में FIR दर्ज कर, उपरोक्त सात आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से पकड़ा गया।

उनसे 67 जरीकेन में कुल 2345 लीटर चोरी के डीजल और घटना में प्रयुक्त दो बोलेरो वाहन को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया है। आरोपियों से जप्त बोलेरो वाहन में एसईसीएल का सिक्यूरिटी पास मिला है, जिसका उपयोग खदान के अंदर प्रवेश करने के लिये किया जाता था जिसके संबंध में भी जांच की जा रही है। शेष फरार आरोपियों की पतासाजी जारी है। कोरबा पुलिस लगातार कार्यवाही कर इस वर्ष अब तक लगभग 15 हजार लीटर डीजल जप्त कर चुकी है।

कोरबा जिले के लमना के पास कार और ट्रक में भिड़ंत,2 लोग जिंदा जले,मृतकों की पहचान अंबिकापुर निवासी शिवम सिंह और पेट्रोल पंप  संचालक विकास भगत के रूप में हुई

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च को प्रातः 08.30 बजे से

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन 14 मार्च को प्रातः 08.30 बजे से नमस्ते...

More Articles Like This

- Advertisement -