अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का प्रांतीय पिकनिक बाबा श्याम के दरबार भटली धाम में संपन्न
नमस्ते कोरबा :- भटली धाम बाबा श्याम के दरबार में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा प्रांतीय पिकनिक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रांत की कोरबा, रायगढ़, सारंगढ़, बसना,बरमकेला,पिथौरा,रायपुर,चांपा, बिलासपुर विभिन्न 14 शाखाओं की बहनों ने भाग लिया,जिसमें लगभग डेढ़ सौ बहने शामिल हुई इस दौरान श्याम बाबा को छप्पनभोग,महाआरती,भजन कीर्तन के साथ-साथ विभिन्न तरह के खेल का आयोजन किया गया
पिकनिक क्वीन सारंगढ़ शाखा अध्यक्ष मधु केजरीवाल को चुना गया, विशेष पिकनिक थीम पुरस्कार उमंग रायपुर शाखा को प्राप्त हुआ सबसे अधिक शाखा सदस्य उपस्थिति हेतु पुरस्कार बाकीमोगरा को दिया गया, राष्ट्रीय वित्त प्रबंधन रेखा भोमिया का सम्मान हुआ,भोजन व्यवस्था के लिए बसना शाखा को सम्मानित किया गया, विभिन्न तरह के खेल के लिए रायगढ़ शाखा को सम्मानित किया गया सभी शाखाओं ने मिलकर प्रदेश अध्यक्ष सरोज सुनालिया का सम्मान किया,