कोरबा जिले की लेपरा पंचायत के अंतर्गत चुनभट्टी गांव के लोग ढोढ़ी का पानी पीने को मजबूर
नमस्ते कोरबा : जिस गंदे पानी में आप पैर रखना भी मुनासिब नहीं समझते उसी पानी को कोरबा जिले के पोडी उपरोड़ा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लेपरा के गांव चुनभट्टी के लोग पी रहे हैं. हद इस बात की है कि जिस “ढोढ़ी” का पानी ये सालों से पीते आ रहे हैं उसी “ढोढ़ी” में आकर मवेशी भी पानी पीते हैं.
अमृतकाल में देश की तस्वीर बदलने के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि उनका सपना साकार होने जा रहा है और जल्द ही यह धरती पर दिखेगा। लेकिन औद्योगिक तीर्थ के नाम से प्रसिद्ध कोरबा जिले की लेपरा पंचायत के अंतर्गत चुनभट्टी गांव की स्थिति को देखकर धारणाएं बदल जाती हैं। वजह यह है कि यहां रहने वाले लोग अभी भी नल या ट्यूबवेल से नहीं बल्कि ढोडी का पानी पीने को मजबूर है। उनका दर्द यह भी है कि समस्या की जानकारी जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों को है लेकिन वह उदासीन बने हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि हमारी स्थिति आज भी वैसे ही है जैसे सालों पहले हुआ करती थी, हमारे क्षेत्र में सड़क,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी हमें नसीब नहीं है, गांव में अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो कई मर्तबा इलाज के अभाव में दम तोड़ देता है, गांव की इस दिशा के संबंध में जब संबंधित अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने मीडिया के प्रतिनिधियों से कहा कि आपके माध्यम से हमें समस्या की जानकारी मिलती है संबंधित क्षेत्र के सरपंच से चर्चा करके समस्याओं का निराकरण करने का सार्थक प्रयास किया जाएगा,