Tuesday, October 14, 2025

सुशासन तिहार से जनता त्रस्त मंत्री,महापौर मस्त : कृपाराम साहू नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा

Must Read

सुशासन तिहार से जनता त्रस्त मंत्री,महापौर मस्त : कृपाराम साहू नेता प्रतिपक्ष नगर निगम कोरबा

नमस्ते कोरबा : कोरबा नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सुशासन तिहार और समाधान शिविर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बालको नगर निगम सहित पूरे जिले में लोग पानी के बूंद बूंद के लिए परेशान है,दिन में 10 बार बिजली कट रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त ias ट्रेनिंग के लिए 18 दिनों से बाहर है ऐसे में किसी भी फाइल पर साइन नहीं हो रहा है और ठेकेदार परेशान है यहां तक की पार्षदों को भी वेतन नहीं मिला है,

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि राज्य सरकार ने 2024 मैं भी जन समस्या निवारण शिविर लगाया गया था उस दौरान लोगों से लिए गए आवेदनों का निराकरण आज तक नहीं हो सका है,

वर्तमान में सुशासन तिहार चला रही है राज्य सरकार लेकिन कोई भी बड़ी मांग को नगर निगम के अधिकारी निराकरण नहीं कर पा रहे हैं, राशन कार्ड,लाइट, गली से कचरा उठाने जैसे सामान्य शिकायतें सुशासन तिहार के तहत सुलझाई जा रही है और अधिकारी अपने पीठ थपथपा रहे हैं,

पट्टा वितरण पर नेता प्रतिपक्ष ने वर्तमान विधायक और श्रम मंत्री पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र पर सभी पात्र लोगों को पट्टा देने की बात कही थी लेकिन आज तक किसी को पट्टा नहीं दिया गया है,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य बंद पड़े हुए हैं,

नेता प्रतिपक्ष ने 67 नई शराब दुकान खोलने पर भी राज्य सरकार पर जमकर बरसे, सुशासन तिहार के नाम पर लोगों को लाइन में लगा कर रखने पर उन्होंने कहा कि आवेदन लेकर तत्काल समाधान करने से ही इस सुशासन तिहार का महत्व होता, यह सुशासन तिहार और समाधान शिविर केवल भाजपा सरकार द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए किया जा रहा है,

Read more :- छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल बुधवार को कोरबा के दौरे पर रहे

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -