Saturday, December 27, 2025

पेंड्रा नगर पंचायत CMO अंकुर पांडेय को कार्य में लापरवाही करना पड़ा भारी, अवर सचिव ने किया निलंबित

Must Read

पेंड्रा नगर पंचायत CMO अंकुर पांडेय को कार्य में लापरवाही करना पड़ा भारी, अवर सचिव ने किया निलंबित

*संवाददाता : सुमित जालान*

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- जिले में कार्य पर लापारवाही बरतने वाले नगर पंचायत पेंड्रा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पांडेय पर गाज गिरी है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है। पांडेय पर राज्य सरकार की योजना में लापरवाही करने पर कार्रवाई की गई।

बाते दे कि, नगर पंचायत पेंड्रा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी अंकुर पांडेय की कार्यप्रणाली से नगर की जनता भी काफी अक्रोशित थी। जिसकी शिकायत लगातार नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान से की जा रही थी। सूत्रों की माने तो नगर पंचायत अध्यक्ष का भी सीएमओ से तालमेल नहीं बैठ रहा था l जिसके कारण नगर का विकास भी बाधित हो रहा था । वही आज सीएमओ के निलंबन का आदेश राज्य सरकार की तरफ से नगरीय प्रशासन विभाग के अवर सचिव दानिएल एक्का ने जारी किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पंचायत पेण्ड्रा में पदस्थापना के दौरान नगरीय निकायों की समीक्षा बैठक दिनांक 20 एवं 21 अप्रैल 2023 की कार्यवाही विवरण की कण्डिका क्रमांक 03 में मान मुख्यमंत्री जी की घोषण से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव प्रेषित करते हुए निविदा की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। उप अभियंता नगर पंचायत पेण्ड्रा द्वारा निर्देशानुसार प्रकरण का निराकरण करा लिया गया।

किन्तु आपके द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर से मार्गदर्शन पश्चात निविदा की कार्यवाही किये जाने का उल्लेख कर शासन निर्देशों की अवहेलना करने एवं कार्य को विलंबित करने का प्रयास किये जाने के लिए उत्तरदायी पाये जाने के कारण राज्य शासन एतद्द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य नगरपालिका (कार्यपालन / यांत्रिकी / स्वास्थ्य) सेवा भर्ती तथा सेवा की शर्ते नियम 2017 के नियम 33 के अंतर्गत श्री पाण्डेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करता है।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -