Friday, February 14, 2025

*पेंड्रा में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने नई कमेटी का हुआ गठन, शारदा चरण पसारी बने अध्यक्ष..*

Must Read

*पेंड्रा में अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने नई कमेटी का हुआ गठन, शारदा चरण पसारी बने अध्यक्ष..*

*गौरेला पेंड्रा मरवाही* :- पेंड्रा नगर के अग्रसेन भवन में शनिवार दोपहर को अग्रवाल युवा सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सर्वसम्मति से इस वर्ष अग्रसेन जयंती धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया।

अग्रसेन जयंती समारोह वर्ष 2023 की नई कार्यसमिति के अध्यक्ष चुनाव का कार्य बीते रविवार को समाज के वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया था। नवगठित कार्यसमिति में अध्यक्ष शारदा चरण पसारी बनाए गए थे। जिसके पश्चात शनिवार दोपहर को अग्रसेन भवन पेंड्रा में कार्यसमिति अध्यक्ष शारदा चरण पसारी के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

बैठक में अग्रसेन जयंती के मुद्दे पर चर्चा की गई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी समाज के लोगों ने धूमधाम से अग्रसेन जयंती समारोह मनाने का निर्णय लिया गया। जिसके लिए कार्यसमिति अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने अपनी कार्य समिति का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष सिद्धार्थ गोयल तथा सचिव विकास महलवाला, सह सचिव प्रमोद सुल्तानिया, कोषाध्यक्ष विकास जालान, पत्रिका प्रभारी नितेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सुमित जालान को बनाया।

बैठक में नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में मुकेश सुल्तानिया, महेश पसारी, रतन गोयनका, राजेश पसारी, दीपक गोयल, हर्ष गोयल, मिहिर मित्तल, शुभम अग्रवाल, अनमोल महलवाला की नियुक्ति की गई। आयोजन समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर विविध कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें समाज के महिलाएं युवतियां और बच्चे भाग ले सकेंगे। साथ ही 15 अक्टूबर को नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और प्रसाद का वितरण किया जायेगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,000SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम चुनाव : मतगणना के दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग एवं डायवर्जन प्लान जारी किया

नगर निगम चुनाव : मतगणना के दौरान सुगम यातायात सुनिश्चित करने के लिए यातायात पुलिस ने विशेष पार्किंग एवं...

More Articles Like This

- Advertisement -