Saturday, December 27, 2025

कोरबा जिले में पंडो आदिवासियों को गंभीर संक्रमण

Must Read

कोरबा जिले में पंडो आदिवासियों को गंभीर संक्रमण

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में एसईसीएल की कोयला खदान से प्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के केंदई के लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है। चर्मरोग से ग्रामीण परेशान हैं। स्थिति इतनी खराब है कि बच्चे रात में सो नहीं पा रहे हैं। बड़ों को भी बीमारी ने जद में ले लिया है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि केंदई में ग्रामीणों के स्केबिज होने की जानकारी मिली है। स्केबिज को आमतौर पर खुजली के नाम से जाना जाता है, यह एक त्वचा संबंधी रोग है जो सरकोप्टस स्कैबीई नामक छोटे कीड़ों (माइट्स) की वजह से होता है।

उन्होंने कहा कि इस रोग गंदे पानी से हो रही बीमारी से बचने के लिए स्वच्छता जरुरी है। ग्रामीणों को रोजाना साफ पानी से स्नान करना चाहिए। कपड़े धोकर और आयरन करके पहनने की जरुरत है ताकि इस रोग के कीड़ों को मारा जा सके।

ग्राम पंचायत अड़सरा के आश्रित गांव केंदई में यह बीमारी गंदे पानी के उपयोग से हो रही है। गांव में भू- जल स्तर पताल लोक में पहुंच गया है। इसका बड़ा कारण एसईसीएल की विजय वेस्ट कोयला खदान है। विजय वेस्ट खदान से निकलने वाला गंदा पानी ग्राम केंदई में ग्रामीणों के घर के पास से होकर गुजरता है।

इस पानी में कोयला और खतरनाक रसायन है। इससे पानी का रंग काला दिखाई देता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में साफ पानी की समस्या गंभीर है। उन्हें पीने के लिए कई बार साफ पानी नहीं मिलता है। मजबूरी में खदान का काला पानी भी छानकर पीना पड़ता है।

ग्राम पंचायत अड़सरा के आश्रित गांव केंदई में आदिवासी जनजाति पंडो के 38 परिवार निवासरत हैं। पूरा केंदई कोयला खदान से प्रत्यक्ष तौर पर प्रभावित है, लेकिन इस गांव में अभी तक नल से जल नहीं पहुंचा है। एक हैंडपंप को भी हाथी ने तोड़ दिया था। पंडोपारा के लोग लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर से ढोढ़ी से जल लेकर अपनी जरूरतों की पूर्ति करते हैं।

पंडोपारा में ग्रामीणों के लिए एक बोर भी लगाया गया है लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लचर आपूर्ति के कारण बोर से कई-कई दिन पानी भी नहीं आता। डीएमएफ की राशि भी यहां खर्च नहीं हुई है।

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन

उन्नाव गैंगरेप पीड़िता को न्याय दिलाने युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, टीपी नगर चौक में भाजपा-आरएसएस का पुतला दहन नमस्ते कोरबा...

More Articles Like This

- Advertisement -