Thursday, November 13, 2025

पंचायत भवन बना नशेड़ी सचिव का आरामगाह,लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Must Read

पंचायत भवन बना नशेड़ी सचिव का आरामगाह,लापरवाही पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

नमस्ते कोरबा : जहां एक ओर ग्रामीण जनता अपने पंचायत आधारित कार्यों के लिए पंचायत सचिवों पर निर्भर हैं, तो वहीं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड की नवापारा पंचायत के सचिव रामेश्वर प्रसाद राजवाड़े के रवैए ने लोगों को परेशान कर रखा है। ग्रामीणों का आरोप है कि सचिव राजवाड़े नियमित रूप से शराब के नशे में पंचायत भवन पहुंचते हैं और अधिकतर समय वहीं सोते रहते हैं।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सचिव से जब किसी कार्य या दस्तावेज़ की जानकारी माँगी जाती है, तो वह गुस्से में आकर अभद्र व्यवहार करते हैं। इस तरह की लापरवाही की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। इससे पहले भी सचिव का शराब के नशे में पंचायत भवन में सोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे ग्रामीणों ने ही रिकॉर्ड किया था। अब एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिससे गांव में नाराजगी और बढ़ गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या केवल नावापारा तक सीमित नहीं है। पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के अन्य ग्राम पंचायतों में भी कई सचिव ऐसे ही गैर-जिम्मेदाराना रवैये के लिए कुख्यात हैं। इनका पंचायत कार्यों और जनता की भलाई से कोई सरोकार नहीं दिखता। शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की ओर से सिर्फ औपचारिक नोटिस देकर मामले को शांत किया जाता है अधिकारियों की कार्रवाई में ढिलाई का एक कारण सचिवों की भारी कमी भी है। कई पंचायतों में एक ही सचिव को दो से तीन ग्राम पंचायतों का कार्यभार सौंपा गया है। ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी सचिव को बर्खास्त किया जाता है, तो पंचायती कामकाज पूरी तरह प्रभावित हो सकता है।

हालांकि, ग्रामीणों का तर्क है कि जब कोई सचिव अपने कर्तव्यों का पालन नहीं कर रहा, पंचायत की राशि में गड़बड़ी हो रही है और जनता को कोई लाभ नहीं मिल रहा — तो ऐसे सचिव के होने या न होने से कोई फर्क नहीं पड़ता। उल्टा, इनकी मौजूदगी में पंचायत की राशि की बंदरबांट और अनियमितता की संभावना बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी लापरवाह और भ्रष्ट मानसिकता वाले सचिवों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि पंचायत व्यवस्था में जनता का विश्वास बहाल हो सके।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया

चोटिया टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने भेदभाव का लगाया आरोप,सांकेतिक प्रदर्शन किया नमस्ते कोरबा :- नेशनल हाईवे-130 पर स्थित चोटिया...

More Articles Like This

- Advertisement -