Friday, October 24, 2025

धनतेरस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार, ग्राहकों से गुलजार रहा कोरबा का बाजार

Must Read

धनतेरस पर 300 करोड़ से अधिक का कारोबार, ग्राहकों से गुलजार रहा कोरबा का बाजार

सोना-चांदी, ऑटोमोबाइल और गृहसज्जा में रही सबसे ज्यादा मांग, मुख्य मार्गों पर जाम की स्थिति

नमस्ते कोरबा। धनतेरस पर्व पर शनिवार को कोरबा शहर का बाजार पूरी तरह खिल उठा। शुभ मुहूर्त में खरीदी करने लोगों की जबरदस्त भीड़ बाजारों में उमड़ पड़ी। दोपहर से लेकर देर रात तक ग्राहकों की भीड़ बनी रही। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार धनतेरस पर शहर में लगभग 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है।

धनतेरस के अवसर पर शहर के प्रमुख बाजारों पावर हाउस रोड, टीपी नगर, पुराना बस स्टैंड, घंटाघर रोड और दिल्ली पब्लिक स्कूल मार्ग पर सुबह से ही चहल पहल शुरू हो गई थी। जहां आमतौर पर दोपहर के समय बाजारों में सन्नाटा रहता है, वहीं इस बार ग्राहकों की लगातार आवाजाही देखने को मिली। दुकानों के बाहर और सड़क किनारे वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे कई बार यातायात व्यवस्था भी प्रभावित हुई।

सोना-चांदी में रही भारी मांग

धनतेरस पर सोने और चांदी की दुकानों में खरीदारों की भीड़ दिनभर बनी रही। ज्वेलरी शोरूम्स में शुभ मुहूर्त के दौरान ग्राहकों की लंबी लाइनें लगी थीं। लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार सोने की अंगूठी, चेन, चांदी के सिक्के और बर्तन खरीदते नजर आए। सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक, पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लगभग 20 प्रतिशत अधिक बिक्री दर्ज की गई।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी आई रौनक

शहर के ऑटोमोबाइल शोरूम्स में भी ग्राहकों की खूब भीड़ रही। दोपहिया और चारपहिया वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। कई शोरूम्स में बुकिंग के साथ डिलीवरी भी धनतेरस के दिन दी गई। व्यापारियों का कहना है कि शुभ पर्व पर वाहन खरीदने की परंपरा अब आम हो चली है, जिससे इस सेक्टर में अच्छा उछाल देखा गया।

बर्तन, फर्नीचर और सजावट के सामान की भी बिक्री तेज

धनतेरस को लेकर बर्तन, फर्नीचर, गृह सजावट और इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी ग्राहकों की खूब भीड़ रही। दुकानों में पहले से ही आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर दिए जा रहे थे, जिसका ग्राहकों ने भरपूर लाभ उठाया। टेक्सटाइल दुकानों में भी लोगों ने कपड़ों की जमकर खरीदारी की।

जाम से बचने दोपहर में ही निकले ग्राहक

शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही इतनी बढ़ गई थी कि कई जगह जाम की स्थिति बनी रही। इससे बचने के लिए कई लोगों ने दोपहर में ही खरीदारी करने का निर्णय लिया। पुलिस और ट्रैफिक अमले को बाजारों में अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ी।

व्यापारियों में दिखी संतुष्टि

व्यापारियों ने बताया कि इस बार धनतेरस का कारोबार पिछले वर्षों के मुकाबले काफी बेहतर रहा। लगातार बढ़ती महंगाई के बावजूद लोगों में खरीदारी को लेकर उत्साह दिखा। कई दुकानदारों ने बताया कि इस बार की बिक्री ने उनके पूरे त्योहारी सीजन की उम्मीदों को पार कर दिया।

धनतेरस पर हुई इस जोरदार खरीदारी से न केवल व्यापारियों के चेहरे खिले हैं, बल्कि शहर की अर्थव्यवस्था में भी नई रौनक आ गई है। दीपावली पर्व की शुरुआत ऐसे उत्साहपूर्ण कारोबार के साथ हुई, जिससे आने वाले दिनों में भी बाजार में खरीदी का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

Read more :- दीपोत्सव की चमक में इंदिरा स्टेडियम का फटाका बाजार बना आकर्षण का केंद्र

महापौर संजू देवी राजपूत ने नगरवासियों को दी दीपावली,धनतेरस एवं छठ पर्व की शुभकामनाएं

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,150SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -