एक तरफा प्यार में पागल युवक के द्वारा युवती का गला रेतकर हत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है।
नमस्ते कोरबा :- युवक के द्वारा इस घटना को अंजाम देने से पहले सोशल मीडिया में एक पोस्ट भी डाला था और फिर मौका मिलते ही लड़की पर चाकू से वार कर उसे घायल कर दिया है। मामला कोरबा जिले उरगा थाना क्षेत्र का है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर जिले के धनपुरी गांव में रहने वाला चंद्रेश कंवर 23 को कोरबा जिले के तुमान गांव में रहने वाली से एक तरफ प्रेम करने लगा था।
युवक ने कई बार लड़की से अपने प्रेम का इजहार भी किया इसके बाद लडकी ने उसे साफ इंकार कर दिया था कि वह उससे प्रेम नही करती। इसके बावजूद युवक युवक उसी के पीछे पड़ा रहा और बार-बार उससे बात करने की कोशिश करते रहता था। इसी बीच युवक ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में पोस्ट लिखा कि… बोला था ना तू मरेगी…। और फिर रविवार की शाम आरोपी ने मौका मिलते ही लड़की पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका उपचार जारी है।
इस संबंध में पीड़िता ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की शाम जब वह अपनी सहेलियों के साथ मड़ई मेला देखने जा रही थी। उसी दौरान चंद्रेश कंवर मौके पर पहुंचा और उसने लड़की को धमकाते हुए सभी को भगा दिया उसके बाद फिर चाकू निकालकर लड़की का गला रेत दिया। घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी युवक फरार हो गया, पुलिस इस मामले में मामला दर्ज कर फरार आरेापी की खोजबीन शुरू कर दी है