*ऑनलाइन खरीदी के खिलाफ कोसाबाड़ी व्यापारी संघ के व्यापारी,दुकानों में पंपलेट लगाकर जाता रहे हैं विरोध*
नमस्ते कोरबा :- आम जनता के ऑनलाइन खरीदी से लोकल दुकानदारों सहित थोक व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है जिसे देखते हुए कोसाबाड़ी व्यापारी संघ के व्यापारियों ने एक नायाब तरीका निकाला है सभी व्यापारियों ने एकमत से आगामी दिनों में होने वाले त्योहारों में किसी भी प्रकार से चंदा ना देने का निर्णय लिया है,
व्यापारियों ने बताया कि जब पूरा विश्व और भारत देश कोरोना महामारी से परेशान था तब लोकल दुकानदार ही आम जनता के काम आए क्योंकि सभी ऑनलाइन खरीदारी करने वाले प्लेटफार्म बंद थे ऐसे में अब जब सब सामान्य हो चुका है तब लोकल दुकानदारों के साथ आम जनता का भेदभावपूर्ण रवैया व्यापारियों और उनके कर्मचारियों को खासा परेशान कर रहा है, व्यापारियों का कहना है कि जब हमारी दुकानों में व्यापार मंदा हो चुका है तो हम आगामी त्योहारों में किसी भी प्रकार का चंदा नहीं देंगे जिसके लिए सभी व्यापारियों ने एकमत होकर अपने दुकानों में चंदा ना देने का पंपलेट लगाकर ऑनलाइन खरीदी का विरोध किया है,