गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहादत शताब्दी पर ऐतिहासिक नगर कीर्तन यात्रा का कटघोरा में भव्य स्वागत
नमस्ते कोरबा : गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहादत शताब्दी को समर्पित ऐतिहासिक नगर कीर्तन यात्रा का शुक्रवार को कटघोरा आगमन हुआ। शहर भ्रमण के दौरान सजी हुई पालकी साहिब और कीर्तन दरबार के साथ जब यात्रा गुरुद्वारा पहुँची तो सिख समाज सहित स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक फूल बरसाकर और अरदास कर भव्य स्वागत किया।
यह पवित्र यात्रा असम से प्रारंभ होकर 21 प्रांतों का भ्रमण करते हुए अंततः पंजाब के आनंदपुर साहिब में संपन्न होगी। कोरबा जिले से गुजरते हुए नगर कीर्तन ने आस्था और भाईचारे का संदेश दिया।
आज कीर्तन यात्रा कोरबा से आगे बढ़कर सुबह संबलपुर के लिए रवाना होगी, जहां मार्ग में विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं और सामाजिक संगठनों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।
यह ऐतिहासिक यात्रा न केवल सिख समाज बल्कि पूरे देश में आपसी प्रेम, सद्भाव और बलिदान की अमिट प्रेरणा का संदेश दे रही है।
Read more :- हसदेव नदी में प्रेमी युगल ने लगाई छलांग,युवक बचा, युवती लापता
मां सर्वमंगला के दरबार में नवरात्रि की तैयारियां शुरू, मनोकामना ज्योत जलवाने विदेश से भी आते हैं लोग