Saturday, October 18, 2025

एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

Must Read

एनटीपीसी कोरबा में राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

नमस्ते कोरबा : एनटीपीसी कोरबा में आज राजभाषा प्रतिज्ञा के साथ हिंदी पखवाड़े का उद्घाटन हुआ। इस महत्वपूर्ण आयोजन की अध्यक्षता श्री राजीव खन्ना, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी कोरबा ने की। इस अवसर पर उन्होंने हिंदी भाषा के महत्व और उसके संरक्षण के प्रति सभी कर्मचारियों को जागरूक किया।

कार्यक्रम की शुरुआत राजभाषा प्रतिज्ञा से की गई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने हिंदी भाषा को अपने कार्य और संचार का प्राथमिक माध्यम बनाने की शपथ ली। श्री खन्ना ने इस प्रतिज्ञा के महत्व को उजागर करते हुए कहा कि हिंदी पखवाड़ा केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि एक महत्वपूर्ण पहल है, जो हमारे देश की एकता और अखंडता को बढ़ावा देती है।

श्री खन्ना ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा, “हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा है और इसे प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। इस पखवाड़े के दौरान, हमें हिंदी में अधिक से अधिक कार्य करने का प्रयास करना चाहिए और इसे अपने कार्यक्षेत्र का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए।”

इस पखवाड़े के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें हिंदी लेखन प्रतियोगिताएँ, भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ, और हिंदी में कार्यस्थल पर संवाद बढ़ाने की पहल शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य कर्मचारियों को हिंदी भाषा के प्रति उत्साहित और जागरूक करना है।

एनटीपीसी कोरबा के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी इस पखवाड़े की महत्वपूर्णता को समझते हुए इसमें सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम के अंत में, श्री खन्ना ने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे हिंदी भाषा को अपनी दैनिक गतिविधियों में अपनाएँ और इसके प्रचार-प्रसार में सहयोग करें।

इस आयोजन के साथ ही हिंदी पखवाड़े की शुरुआत ने एनटीपीसी कोरबा में हिंदी भाषा की महत्वपूर्ण भूमिका को और भी सशक्त किया है और कर्मचारियों में इसके प्रति गहरी प्रतिबद्धता और उत्साह को बढ़ावा दिया है।

Read more:- पंडित रविशंकर शुक्ला नगर में हुआ सड़क हादसा,बुलेट सवार युवक को लगी चोट,घटना सीसीटीवी में कैद

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने ‘स्वर’ हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन*

*बालको ने 'स्वर' हिंदी उत्सव का किया सफल आयोजन* नमस्ते कोरबा : वेदांता समूह की कंपनी भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड...

More Articles Like This

- Advertisement -