एनएसयूआई प्रदेश महासचिव विशाल राजपूत ने दी शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं
नमस्ते कोरबा : शारदीय नवरात्रि महापर्व के अवसर पर एनएसयूआई छत्तीसगढ़ के प्रदेश महासचिव विशाल राजपूत ने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि शक्ति की उपासना का यह पर्व समाज में सकारात्मक ऊर्जा, मातृशक्ति के प्रति सम्मान और सद्भाव का संदेश देता है। मां दुर्गा की कृपा से प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास हो यही कामना है।
श्री राजपूत ने युवाओं से अपील की है कि वे नवरात्र के अवसर पर जनसेवा और सामाजिक एकता के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का उत्सव हमें अन्याय और बुराई के खिलाफ खड़े होने की प्रेरणा देता है।
Read more :- बालको में छाया घना कोहरा,हिल स्टेशन सा नजारा देख लोग हुए मंत्रमुग्ध