New Year 2025: साल की पहली सुबह मंदिरों में गूंजे जयकारे,सर्वमंगला मंदिर में सुबह से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़
नमस्ते कोरबा : नए साल का शानदार आगाज हो गया है. ऐसे में जहां कुछ लोगों ने आतिशबाजी के साथ 2025 का वेलकम किया तो कुछ लोग सुबह-सवेरे ही मंदिरों में दर्शन करने के लिए पहुंचे,
कोरबा के सर्वमंगला मंदिर में सुबह से हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन ने भक्तों को मंदिर में भगवान के दर्शन आसानी से हो, इसके लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं भी की है,
पंडित रविशंकर शुक्ला नगर से माता के दर्शन करने आई शशि अग्रवाल ने कहा कि हर कोई चाहता है कि पहले दिन की शुरूआत भगवान के दर्शन, पूजा पाठ और आराधना से हो, ताकि घर में सुख शांति समृद्धि और खुशहाली आ सके. हम पूरे परिवार के साथ साल के पहले दिन भगवान का दर्शन करने आते हैं. इस साल बहुत भीड़ दिख रही है. लोगों में आस्था बढ़ी है,श्रद्धालुओं का यह भी कहना है कि नए साल पर लोगों में बहुत उत्साह दिख रहा है. सभी चाहते हैं कि नया साल नई खुशियां, नया उत्साह और नई उमंग लेकर आते हैं,
Read more :- कोरबा के पंप हाउस इलाके में बीती रात शराबियों का आतंक,घर के बाहर खड़ी गाड़ी को सड़क पर पलटा
खबर अपडेट : खंभे से टकराकर पलटी कार,1 मौत,2 घायल,कुसमुंडा निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत