न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल के छात्र का मेडिकल में चयन, बढ़ाया नगर का गौरव
नमस्ते कोरबा. न्यू एरा प्रोगेसिव स्कूल कोरबा के होनहार छात्र आदित्य राठौर ने मेडिकल चयन परीक्षा (नीट) की परीक्षा में 645 अंकों के साथ चयनित होकर विद्यालय और परिवार का गौरव बढ़ाया है. छात्र की इस उपलब्धि पर विद्यालय सहित परिवार में अत्यंत हर्ष का वातावरण व्याप्त है. आदित्य आरटीओ एजेंट संतोष राठौर का पुत्र है जो रविशंकर शुक्ल नगर में निवास करते है.
आदित्य ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिवार और मामा सतीश राठौर को दिया है. सतीश राठौर जिंदल पावर प्लांट में डीसीएम पद पर पदस्थ है.आदित्य ने बताया कि मामा ने ही प्रेरित किया जिसके बाद उसने नीट की तैयारी शुरू की और पहली बार में ही चयनित होकर बहुत खुसी हो रही है.
हार्डवर्क है सफलता की कुंजी
नीट 2023 में फाइट कर सफल होने वाले आदित्य ने बातचीत के दौरान बताया कि कठिन परिश्रम और पढ़ाई को लेकर नियमितता ही सफलता की कुंजी है.वे एक दिन में 12 घंटे तक अध्ययन करते थे. उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उन्होंने सोशल मीडिया से पूरी तरह दूरी नही बनाई. बाहर की दुनिया से जुड़े रहने भी जरूरी था जिसके लिए थोड़े समय के लिए सोशल मीडिया से भी जुड़ते थे. अपने आपको तरोताजा रखने के लिए के वे अपने दोस्तों से बातचीत करते थे.
परिवार का मिला सहयोग
आदित्य राठौर कोरबा जिले के रवि शंकर शुक्ल नगर के रहने वाले है.उनके पिता का नाम संतोष राठौर है.आदित्य के पिता आरटीओ एजेंट का कार्य करते है.आदित्य ने बताया की परीक्षा की तैयारी के दौरान मेरी फैमिली और टीचर्स ने मदद की.कभी किसी टेस्ट में नंबर कम आते थे तो परिवार से हमेशा सपोर्ट मिला और आगे बेहतर होने की उम्मीद से मेहनत करने की प्रेरणा मिलती रही.