Wednesday, July 16, 2025

लापरवाही : बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी की राख बारिश के साथ बहकर 132 केवी सब स्टेशन और खेतों में घुसी

Must Read

लापरवाही : बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी की राख बारिश के साथ बहकर 132 केवी सब स्टेशन और खेतों में घुसी

नमस्ते कोरबा :- कोरबा में विद्युत विभाग द्वारा खरगोरा में 132 केवी का विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है, जिससे लगा हुआ ही कृषि उपज मंडी का एक बड़ा भूभाग जिसमें बड़ी मात्रा में राखड़ पाटा गया था जिसका खामियाजा सब स्टेशन में कार्यरत कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है,

कोरबा के भालुसटका गांव के पास मौजूद विद्युत सब स्टेशन में जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण कृषि उपज मंडी का राख सब स्टेशन के प्रांगण से होते हुए पास के खेतों तक पहुंच गया जिससे सब स्टेशन और पास के खेत राखमय हो गए हैं,

गत वर्ष कृषि उपज मंडी की बाउंड्री वॉल बारिश की वजह से टूट गई थी और राख का एक बड़ा सैलाब सब स्टेशन के एरिया में फैल गया था,और लगभग 10 किसानो की खेती फसल खराब हो गई थी,जिस इस मामले को पर्यावरण विभाग ने काफी गंभीरता से लिया था और विभाग ने कृषि उपज मंडी के सचिव को राख का उठाव जल्द से जल्द करने हेतु नोटिस जारी किया था लेकिन कृषि उपज मंडी के अधिकारियों के लापरवाही के कारण इस वर्ष भी हालात वैसे ही बने हुए हैं, जिले में हो रही लगातार बारिश की वजह से कृषि उपज मंडी में जमीन समतल करने के लिए डाली गई राख पानी के साथ सब स्टेशन एवं आसपास के खेतों में पहुंच रही है,जिस तरह से बारिश की पानी के साथ कृषि उपज मंडी की राख रिसकर सब स्टेशन में आ रही है, भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता,

Read more :- नगर निगम के टेंडर में भ्रष्टाचार का आरोप,नेता प्रतिपक्ष ने कहा महापौर के कमीशन की लालसा से निगम हो रहा बर्बाद

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,810SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत

माँ सर्वमंगला देवी मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा का भव्य स्वागत नमस्ते कोरबा : कोरबा के माँ सर्वमंगला देवी...

More Articles Like This

- Advertisement -