नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों मे आएगी तेजी, नगरीय प्रशासन मंत्री ने महापौर को एक करोड़ एवं सभापति को 50 लाख रुपए देने की घोषणा की
नमस्ते कोरबा :- कांग्रेस की महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने गुरुवार को राजीव भवन रायपुर में नगर निगमों के महापौर और सभापति की बैठक लेकर समीक्षा की। इसमें महापौर राज किशोर प्रसाद और सभापति श्यामसुंदर सोनी शामिल हुए।
महापौर और सभापति ने निगम क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए फंड देने का भी सुझाव रखा। जिसे स्वीकार करते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने 3 लाख से अधिक आबादी वाले निगम के महापौर को एक करोड़ और सभापति को 50 लाख रुपए तक विकास कार्य कराने राशि देने की घोषणा की।
महापौर ने बताया कि 3 लाख से कम आबादी वाले निगम के महापौर को 75 लाख रुपए और सभापति को 25 लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इससे वार्डों में विकास कार्य कराने में बड़ी मदद मिलेगी। कांग्रेस प्रभारी ने कहा है कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव में आपकी बड़ी भूमिका रहेगी।
अपने अपने क्षेत्र में पार्टी को जिताने के लिए जिम्मेदारी लेनी होगी। संगठन के साथ समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है। प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए कार्य करते हुए सक्रिय भूमिका निभाए।