नेता प्रतिपक्ष हितानंद को बदनाम करने की साजिश,सिटी हॉस्पिटल सहित विभिन्न पार्षदों की मांग पर निगम प्रशासन ने हटाया डिवाइडर
नमस्ते कोरबा :- सुभाष चौक-कोसाबाड़ी चौक के मध्य मार्ग में पेट्रोल पंप के सामने स्थित डिवाइडर को लोगों की मांग पर देर रात निगम प्रशासन ने हटा दिया।
इस संबंध में जो जानकारी छनकर आ रही है उसके अनुसार कुछ संगठनों द्वारा वहां से डिवाइडर हटाए जाने की मांग की गई थी। इसी बीच निगम प्रशासन द्वारा वहां से डिवाइडर को आज हटा दिया गया। निगम के जोन अधिकारी ने यह भी बताया है कि उक्त डिवाइडर निगम के अमले द्वारा हटाया गया है। किसी व्यक्ति द्वारा नहीं। ज्ञात रहे कि कुछ लोगों द्वारा यह कहा जा रहा था कि नेता प्रतिपक्ष ने उक्त डिवाइडर को हटवाया है जबकि डिवाइडर हटाने की जिम्मेदारी निगम प्रशासन ने स्वयं आगे आकर ली है। लोगों ने आशंका जताई है कि डिवाइडर हटाने से उक्त मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा होगा वहीं कई लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से डिवाइडर से हटाने के लिए नेता प्रतिपक्ष को जिम्मेदार बताया था,