Saturday, August 23, 2025

नगर निगम के घूसखोरों पर ACB की कार्यवाही, फाइनल बिल की राशि पर ठेकेदार से की थी कमीशन की मांग 

Must Read

नगर निगम के घूसखोरों पर कार्यवाही, फाइनल बिल की राशि पर ठेकेदार से की थी कमीशन की मांग

नमस्ते कोरबा :- एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने घूसखोरों पर कड़ी कार्रवाई की है। मामला नगर निगम कार्यालय जोन दर्री का बताया जा रहा जहां पर निगम अधिकारी आरोपी डी.सी. सोनकर द्वारा प्रार्थी ठेकेदार से कोरबा नगर निगम क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए भुगतान किये गये रनिंग बिल एवं फाइनल बिल में से 2 प्रतिशत कमीशन की मांग की थी,

जिसकी राशि लगभग 21 लाख रूपये थी, जो कुल 42,000 रूपये होती थी। प्रार्थी द्वारा इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर में की गई, शिकायत का सत्यापन कराने पर आरोपी सोनकर 42000 रूपये के बदले 35000 रूपये लेने को तैयार हो गया, जिस पर ट्रेप की योजना बनाई गई।

आज दिनांक 18.6.24 को जब प्रार्थी आरोपी सोनकर रिश्वत की राशि 35000 रूपये देने के लिए निगम कार्यालय कोरबा गया, तो आरोपी सोनकर ने प्रार्थी को दर्री जोन कार्यालय में अपने उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार को देने को कहा,

जिस पर आरोपी देवेन्द्र द्वारा रिश्वत की राशि दर्री जोन कार्यालय में देने पर प्रार्थी सही मायने में पकड़ा गया। दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है एवं उनके विरूद्ध धारा 7,12 पीसी एक्ट 1988 के तहत कार्यवाही की जा रही है।

आज हुई कार्यवाही से नगर निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है परंतु अभी भी कई ऐसे बड़े अधिकारी हैं जो लोगों की  मेहनत की कमाई से अपनी जेब भर रहे हैं, जरूरत है लगातार नगर निगम में इस प्रकार कार्यवाही की जिससे कि शहर के विकास में बाधा बने और ठेकेदारों को बेवजह परेशान करने वाले अधिकारियों पर लगाम लगे,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,940SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जटराज विस्थापितों की बसाहट को लेकर सीएमडी को लिखा पत्र, भ्रामक जानकारी देने पर जताई नाराज़गी

पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने जटराज विस्थापितों की बसाहट को लेकर सीएमडी को लिखा पत्र, भ्रामक जानकारी देने...

More Articles Like This

- Advertisement -