मुस्लिम समाज ने ईद पर विशेष नमाज अदा कर मांगी देश-प्रदेश में अमन-चैन की दुआ
नमस्ते कोरबा : एक माह चले पवित्र रमजान के बाद बुधवार शाम आखिर ईद के चांद के दीदार हो गए इसलिए दश के अधिकांश हिस्सों में आज ईद मनाई जा रही है।जिले भर में मुस्लिम समाज की ओर से गुरूवार को खुशियों का पर्व ईद का पर्व अकीदत के साथ मनाया जा रहा है । शहरी समेत उपनगरों में तय समय पर ईद की नमाज अता कराई गई।
मुख्य कार्यक्रम पुरानी बस्ती स्थित मस्जिद, पावर हाऊस रोड, टीपी नगर, एसईसीएल कोरबा, बालको, जमनीपाली, दर्री, बांकीमाेंगरा, कटघोरा, गेवरा-दीपका में नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे के गले लगकर बधाइयां । जनप्रतिनिधियों ने भी मुस्लिम बंधुओं को ईद की बधाइयां दी। 30वें दिन रमजान का अंतिम रोजा इस्लाम धर्म को मानने वालों ने रखा।
इसी के साथ गुरूवार की सुबह होते ही ईद की खुशियां हर घर में ईद को लेकर रही। मरकजी ईदगाह, जामा मस्जिद कोरबा,मस्जिद गरीब नवाज टीपीनगर, एसईसीएल कोलियारी मस्जिद, बुधवारी स्थित नूरी मस्जिद, बालकोनगर ईदगाह व मस्जिद ए आला हजरत गेरवाघाट समेत उपनगरों की ईदगाहों-मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी गई।
ईद की नमाज खत्म होते ही सभी एक दूसरे के गले मिलकर बधाई देते रहे। जहां से लोग अपने-अपने घर पहुंचकर ईद की खुशी उनके यहां पहुंचने वालों के साथ मनाते रहे। जहां सेंवई का लुत्फ उठाया।
Read more : शहर में बनाया गया सेल्फी पॉइंट हुआ क्षतिग्रस्त,शहर की सुंदरता के नाम पर नगर निगम की लापरवाही