Thursday, January 8, 2026

सार्वजनिक बार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन हुए शामिल

Must Read

सार्वजनिक बार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन हुए शामिल

नमस्ते कोरबा। ग्राम सलोरा, दर्राभाठा में ग्राम वासियों द्वारा आयोजित सार्वजनिक बार महोत्सव 2025-26 के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय और कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर ठाकुर देव एवं डोकरी दाई जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या साय ने कहा कि यह बहुत हर्ष का विषय है कि आज भी हमारा समाज अपनी पुरानी परंपरा को संजोय रखते हुए इतनी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ पूजन का आयोजन किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि इस पूजा के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने समाज और ग्रामीण जनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने कहा कि ठाकुर देव और डोकरी दाई का आशीर्वाद हम सभी ग्रामीण जनों और सभी समाज को मिलता रहा है। दर्राभाठा मैं आज दूर दराज जगह से भी ग्रामीण जन पूजन करने पहुंचे है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में आज सभी समाज का विकास और उत्थान हो रहा है, विकास कार्यों को तेज गति से पूरी की जा रहे हैं।

इस अवसर पर पालीतानाखार के विधायक तुलेश्वर मरकाम, कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरिवंश मिरी, महापौर संजू देवी राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी, जिला महामंत्री संजय शर्मा जी, पार्षद नरेंद्र देवांगन, सविता साय,, सरपंच प्रमिला कंवर सहित अधिक संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Read more :- संगठित समाज,सशक्त समाज, सम्मानित समाज : : जयसिंह अग्रवाल

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,400SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*शीतलहर के चलते कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश..*

*संवाददाता: सुमित जालान* *शीतलहर के चलते कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को 10 जनवरी तक अवकाश..* *गौरेला पेंड्रा मरवाही:-* जिले में...

More Articles Like This

- Advertisement -