Thursday, October 16, 2025

कागजों में चल रहा है जिम का संचालन,लाखों रुपए का जिम का सामान हो रहा है कबाड़ में तब्दील

Must Read

कागजों में चल रहा है जिम का संचालन,लाखों रुपए का जिम का सामान हो रहा है कबाड़ में तब्दील

नमस्ते कोरबा :- नगर निगम के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं के विकास के साथ कुछ और भी पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है और इस पर भारी-भरकम राशि खर्च की जा रही है। कोरबा के महाराणा प्रताप नगर दुर्गा पूजा पंडाल में स्वीकृत किए गए जिम की स्थापना आखिर कहां हुई यह लोगों के लिए पहेली बनी हुई है और हर कोई इसकी तलाश कर रहा है, कुछ महीने पहले पार्षद फंड से महाराणा प्रताप नगर वार्ड के दुर्गा पूजा पंडाल में नागरिकों की आवश्यकता के लिए जिम का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया और इस पर आगे का काम किया जाना सुनिश्चित किया गया। बताया गया की संबंधित सामग्री उपलब्ध करा दी गई लेकिन वह लोगों के उपयोग में नहीं आ सकी है। काफी समय से लोहे की सामग्रियों के यहां रखे होने के कारण कई प्रकार की परेशानियां पैदा हो रही है और संरक्षण का खतरा भी बना हुआ है। क्षेत्र की जनता इस बात को लेकर परेशान है कि आखिर नगर निगम ने जिम की सामग्री क्या खराब करने के लिए उपलब्ध कराई है। दूसरा सवाल यह है कि अगर जिम के संसाधन यहां पर आए हुए हैं तो वह कब तक इसी हाल में रहेंगे।


वार्ड में स्थित सामुदायिक भवन को किसी ठेकेदार द्वारा स्टोर रूम में तब्दील कर दिया गया है, जिसके द्वारा अपने सामानों को रखने के लिए इसका उपयोग किया जा रहा है इस विषय पर जब हमने नगर निगम अधिकारी से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि वार्ड में जिम की सामग्री और उसका इंस्टॉलेशन करा दिया गया है, लेकिन कुछ कारणवश उसका संचालन नहीं हो पा रहा है अब नए संचालन समिति का गठन कर जिम का संचालन सुचारु रुप से किया जाएगा,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -